सर्जन-गायनी ओपीडी बंद

By: Feb 4th, 2018 12:05 am

सुंदरनगर\ — सिविल अस्पताल सुंदरनगर में सर्जन और गायनी ओपीडी लंबे समय से बंद पड़ी है, जिसके कारण यहां इलाज करवाने आ रहे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर आए दिन दर्जनों मरीज अन्य अस्पतालों को रैफर हो रहे हैं। सबसे खस्ताहाल गायनी ओपीडी में बना हुआ है। यहां पर सामान्य डिलीवरी स्टाफ नर्स करवाने को विवश हैं। अन्य से सर्जिकल मामले दूसरे अस्पतालों को आए दिन रेफर किए जा रहे हैं। सर्जन व गायनी के आपरेशन भी बंद हैं। बताया जा रहा है कि यहां पर उक्त दोनों पद नियमित तौर से भरे हुए थे, लेकिन मेडिकल कालेज नेरचौक के लिए जबसे गायनी और सर्जन के तबादले हुए हैं। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उक्त दोनों पदों को भरना भूल गया है। इस अस्पताल में सुंदरनगर के अलावा बिलासपुर, सरकाघाट, नाचन, बल्ह, करसोग समेत अन्य सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों के लोग उपचार के लिए आते हैं।  वहीं, लंबे समय से अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन भी बिना विशेषज्ञ के धूल फांक रही है। मरीज टेस्ट करवाने के लिए निजी अस्पतालों की ओर रुख करने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य विभाग के बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के दावे खोखले साबित हुए हैं। जनता ने सरकार से मांग की है कि जनहित के लिए जल्द से जल्द दोनों पदों को भरा जाए, ताकि जनता राहत की सांस ले सकें। उधर, सिविल अस्पताल के प्रभारी एवं एसएमओ डाक्टर जावेद का कहना है कि अस्पताल में खाली चल रहे पदों की स्थिति के बारे में विभाग को अवगत करवा दिया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश पेंशनर कल्याण संघ जिला मंडी के प्रधान प्रभु राम वर्मा ने सुंदरनगर इकाई के बैठक के दौरान प्रदेश सरकार से सिविल अस्पताल सुंदरनगर में खाली चल रही सभी पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की है और  अल्ट्रासाउंड की सुविधा, जो कि बंद पड़ी है। उसे भी बहाल करने की मांग की है। इस संदर्भ में स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल को भी पत्र सौंपा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App