सहकारिता नियमों में होगा बदलाव

By: Feb 27th, 2018 12:06 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, आमजन के सुझाव के बाद ही किया जाएगा जरूरी संशोधन

सोलन— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन में कहा कि सहकारिता क्षेत्र में पुराने   अधिनियमों तथा मानदंडों को बदला जाना आवश्यक है।  प्रदेश सरकार आमजन के सुझावों के अनुरूप सहकारिता क्षेत्र से संबंधित अधिनियमों एवं प्रावधानों में आवश्यक परिवर्तन करेगी। जयराम ठाकुर सोमवार को सोलन में ‘हिमाचल प्रदेश में सहकारिता आंदोलन, 21वीं शताब्दी की चुनौतियां एवं संभावनाएं’ विषय पर राज्य स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि हिमाचल सहकारिता क्षेत्र में पिछड़ गया है तथापि हमें इस क्षेत्र को लाभप्रद एवं सकारात्मक वृद्धि प्रदान करने वाला बनाना होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश कृषि तथा बागबानी क्षेत्रों में आदर्श बनकर उभरा है तथा देश के अन्य राज्य हमारा अनुसरण कर रहे हैं। किंतु कुछ अन्य क्षेत्रों में हमें उन राज्यों का अनुसरण करना होगा जो सहकारिता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट है।   जयराम ठाकुर ने कहा कि आज के समय की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है तथा सहकारी समितियों को सुदृढ़ कर युवाओं को लाभप्रद रोजगार प्रदान किया जा सकता है। हमें अपनी कमजोरी स्वीकार करने में झिझकना नहीं चाहिए। सीएम ने कहा कि यदि सभी राजनीतिक दल एक विषय पर एकमत हो जाएं तो विकास को गति मिलेगी।  डा. सैजल ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र को अभी अनेक चुनौतियों का सामना करना है। राज्य के सभी हिस्सों में सहकारिता आंदोलन को पहुंचाने के लिए काफी कुछ किया जाना आवश्यक है।  प्रदेश में मत्स्य पालन, पुष्पोत्पादन, मौन पालन, पर्यटन, जलविद्युत, दुग्धोत्पादन तथा बैकिंग जैसे क्षेत्रों में सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने की व्यापक संभावनाएं हैं।   ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के सचिव तथा प्रदेश के पंजीयक सहकारी सभाएं डा. आरएन बत्ता ने कहा कि यह सम्मेलन मुख्यमंत्री के सौ दिन के लक्ष्य को सकारात्मक रूप से पूरा करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश से 500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।  सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।  प्रदेश लोक निर्माण विभाग कनिष्ठ अभियंता संघ की सोलन इकाई ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 21 हजार रुपए का चेक भेंट किया। विधायक परमजीत सिंह पम्मी, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, भाजपा संगठन सचिव पवन राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर, राज्य खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, राज्य भाजपा सचिव रतन पाल, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद,   पवन गुप्ता, रितु सेठी,  राकेश शर्मा,  देवेंद्र ठाकुर,  मीरा आनंद सहित  ु, उपायुक्त सोलन विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, अतिरिक्त सचिव सहकारी सभाएं चमन दिल्टा, हिमफेड की प्रबंध निदेशक रीमा कश्यप अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं कैप्टन आरएस राठौर एवं एसके रांगड़ा सहित अन्य गणमान्य  इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App