सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयास लाए रंग

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

हमीरपुर – जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर, महामंत्री अजय शर्मा, राकेश ठाकुर ने  संयुक्त बयान में कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे का विस्तारीकरण सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयासों की बदौलत हुआ है तथा हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए सांसद अनुराग ठाकुर के प्रयास रंग लाए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन बिछाने के लिए 102 करोड़ के बजट का प्रावधान करवाया है वहीं पर शिमला-हमीरपुर-मटौर फोरलेन निर्माण के लिए सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेल सुविधाएं देने के लिए सांसद अनुराग ठाकुर विशेष कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं। इसके तहत सभी स्कूलों में चरणबद्व तरीके से शूटिंग, टेबल टेनिस इत्यादि के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में डीटीएच की सुविधा भी सांसद की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर ने युवाओं के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में स्किल डिवेलपमेंट के लिए भी केंद्र खुलवाए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा सके। भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार हमीरपुर जिला के लिए स्वीकृत मेडिकल कालेज में कक्षाएं आरंभ करवाने में भी पूरी तरह से असमर्थ रही हैं। यही नहीं धूमल सरकार के समय में आरंभ किए गए प्रोजेक्ट के लिए फंडिग पर भी रोक लगा दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App