साक कंडा को सड़क सुविधा जल्द

By: Feb 27th, 2018 12:05 am

सर्वे के दौरान सहायक अभियंता ज्ञान ठाकुर ने किया खुलासा

भावानगर – किन्नौर जिला की ग्राम पंचायत नाथपा का साक कंडा जल्द ही सड़क सुविधा के साथ जुड़ सकता है। लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क निर्माण के लिए राजस्व विभाग और स्थानीय लोगों के साथ ज्वांइट सर्वे कर लिया है। इस सड़क निर्माण में लगभग दो दर्जन लोगों की निजी भूमि आएगी। सड़क के बनने से नाथपा और कंडार के लोग साक कंडे से सेब की फसल को आसानी से मंडियों तक पहुंचा पाएंगे। कुदरत ने साक कंडा में दिल को छू लेने वाली सुंदरता बिखेरी है। ऐसे में साक कंडा में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सकता है। लोक निर्माण विभाग ने कंडार एचआरटी रोड से साक कंडा तक सड़क का सर्वे पूरा कर लिया है। कंडार एचआरटी रोड से साक कंडा तक साढे़ छह किमी लंबी सड़क बनेगी। सड़क लगभग दो दर्जन लोगों की निजी भूमि से होते हुए साक कंडा तक पहुंचेगी। अब देखना यह है कि जिन लोगों की भूमि सड़क निर्माण में आ रही है वे लोग विभाग को सड़क निर्माण के लिए भूमि कब तक सौंपेंगे। विभाग को जितनी जल्दी लोग सड़क निर्माण के लिए भूमि देंगे उतनी जल्दी सड़क निर्माण का प्रपोजल तैयार कर सरकार को मंजूरी को भेजा जाएगा। साथ ही वन विभाग के समक्ष साक कंडा निर्माण के लिए एनओसी के लिए आवेदन करेगा। पता चला है कि लोक निर्माण साक कंडा सड़क निर्माण का सर्वे अब तक चौथी बार कर चुका है। ऐसे में क्यास लगाए जा रहे हैं कि अब विभाग सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा कर इस सड़क का प्रपोजल तैयार करेगा। सर्वे के दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से एसडीओ ज्ञान ठाकुर, राजस्व विभाग की ओर से पटवारी रवि दास, जिप सदस्य केवल राम, पंचायत उपप्रधान प्रकाश नेगी, नाथपा ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष रवि नेगी, कंडार ग्राम विकास कमेटी अध्यक्ष विनय नेगी, प्रदीप नेगी और चंद्र नेगी सहित कई लोग मौजूद थे। उधर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ज्ञान ठाकुर ने कहा कि साक कंडा का ज्वाइंट इंस्पेक्शन कर लिया गया है। अब जैसे ही लोगों से सड़क निर्माण के लिए भूमि देने का विभाग के पास हलफनामा मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App