सीएमओ आए, डाक्टरों को भी साथ लाए

By: Feb 3rd, 2018 12:01 am

लाहुल पहुंचे कुल्लू में फंसे चिकित्सक, पल्स पोलियो अभियान की तैयारी तेज

केलांग – पिछले कुछ दिनों से लाहुल-स्पीति से सीएमओ सेमिनार के लिए मुंबई गए हुए थे। जहां से लौटते समय अब वह अपने साथ कुल्लू में फंसे करीब पांच डाक्टरों को भी साथ लेकर लाहुल-स्पीति आए हैं। सीएमओ डीडी शर्मा ने जानकारी दी कि जिला लाहुल-स्पीति में पल्स पोलियो अभियान पहले 11 मार्च को होना तय हुआ था, अब वह चार फरवरी से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारी इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। गत 24-25 जनवरी को मौसम खराब होने के चलते व हवाई सेवा न होने के कारण से इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को हर कोल्ड चेन प्वाइंट तक पहुंचा दिया गया है। जिला के 35 बूथों पर करीब 140 कार्यकर्ताओं की ओर से घाटी के कुल 813 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएंगी। उधर, सीएमओ डीडी शर्मा की मानें तो निर्माणाधीन रोहतांग टनल से होकर गुजरना जोखिम भरा है। उन्होंने कहा कि टनल का कार्य चला हुआ है। ठंड अधिक होने पर बीच में धुंध छाने पर यहां वाहनों को दिक्कत होती है। इसके अलावा जिला में अब डाक्टरों की कमी नहीं है। केवल विशेषज्ञ डाक्टर न होने के चलते कई बार गंभीर रूप से बीमार मरीजों को ही कुल्लू के लिए रैफर किया जा रहा है। एक विशेषज्ञ डाक्टर सर्जन लाहुल में कार्यरत हैं, लेकिन पिछले 20 दिनों से वह भी गंभीर रूप से बीमार होने के चलते मेडिकल लीव पर हैं। स्वस्थ होते ही सर्जन लाहुल में कार्यभार जल्द संभाल लेंगे। सीएमओ लाहुल-स्पीति डीडी शर्मा का कहना है कि रविवार को जिला भर में पल्स पोलियो अभियान के लिए जो लक्ष्य रखा गया है, उसे पूरा किया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में दवाइयों की किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।

‘दिव्य हिमाचल ने उठाया था मुद्दा’

जिला लाहुल-स्पीति में पल्स पोलियो अभियान में हुई देरी को लेकर प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इस पर स्वास्थ्य सचिव हिमाचल प्रदेश पंकज राय ने चार फरवरी को लाहुल में पल्स पोलियो की दवा पिलाने की बात कही थी। ऐसे में अब रविवार को लाहुल-स्पीति में इस अभियान को सफल बनाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App