सीएम अमरेंदर  के दामाद पर केस

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ — पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के दामाद गुरपाल सिंह के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करवाई है। सीबीआई का आरोप है कि देश की बड़ी सुगर मिल में से एक सिंभौली शुगर्स लिमिटेड बैंक फ्रॉड केस में शामिल है। कथित रूप से गुरपाल सिंह इस सुगर मिल में उपमहाप्रबंधक (डीजीएम) हैं। इस सुगर मिल ने गलत तरीके से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से साल 2011 में गन्ना किसानों के नाम पर 148.60 करोड़ रुपए लोन लिए थे। बाद में कंपनी ने इस बड़ी रकम को खुद पर ही खर्च कर डाला।  गुरपाल सिंह के साथ ही सिंभौली सुगर्स के चेयरमैन गुरमीत सिंह मान, सीईओ जीएससी राव, सीएफओ संजय टपारिया, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर गुरसिमरन कौर मान और अन्य अधिकारियों के साथ-साथ बैंक के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने कैप्टन अमरेंदर पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश में काले धन रखने वाले एक मुख्यमंत्री से आप उम्मीद भी क्या कर सकते हैं? पूरा परिवार ही घपलेबाज है। यह कोई नई बात नहीं है, यही तो कांग्रेसियों की आदत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App