सीएम के शीत प्रवास में ‘ठंडा’ रह गया आईजी भवन निर्माण का मुद्दा

By: Feb 6th, 2018 12:07 am

खेल मैदान में बिल्डिंग के काम से लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा; हर बार झूठे आश्वासनों से टरकाई जनता, खिलाड़ी  परेशान

धर्मशाला  – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने शीतकालीन प्रवास के दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालय से लेकर अन्य अनसुलझे मुद्दों को जल्द सुलझाने के आश्वासन दिए, लेकिन नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम धर्मशाला के बास्केटबाल कोर्ट पर बन रहे पुलिस भवन का मामला अनसुलझा ही रह गया। उन्होंने काम रुकवाने की बात विस सत्र के दौरान भी कही, लेकिन पुलिस महकमे का दबाव इस बात पर भी भारी पड़ा। आलम यह है कि सीएम के दौरे की पूरे जिला भर में वाहवाही हो रही है, लेकिन स्मार्ट सिटी धर्मशाला में खेल मैदान को उखाड़ कर बनाए जा रहे भवन मामले में जनता का रोष लगातार बढ़ रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में ही दिन में सैकडों लोग खेलने, सैर करने और फुर्सत के क्षणों को बिताने सहित पुराने साथी मिलने के लिए यहां पहुंचते हैं। अब पुलिस विभाग ने मैदान में अपर हिस्से में निर्माण कार्य करके मैदान के अपर हिस्से के एक किनारे को बंद करने की पूरी तैयारी कर दी है। इससे यहां लगने वाले बुक फेयर, ट्रेड फेयर व अन्य छोटे कार्यक्रमों के लिए मैदान के दरवाजे बंद हो सकते हैं। स्मार्ट सिटी का यह शहर के बीच इकलौता ऐसा मैदान है, जहां हर दिन सैकड़ों लोगों  का आगमन होता रहता है। इस मामले को पिछली सरकार के समय जब मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष उठाया, तो उसे तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया था। लेकिन अब नई सरकार के गठन से ठीक  पहले पुलिस विभाग ने अपनी हेकड़ी दिखाते हुए फिर से काम शुरू कर दिया। शहरवासियों ने इसे बंद करवाने के लिए कई बार मामला उठाया, लेकिन उन्हें भी अनदेखा कर दिया।

शहर व आसपास हजारों कनाल भूमि

शहर व आसपास हजारों कनाल भूमि पुलिस के पास होने के बावजूद खेल मैदान में होने वाले निर्माण से लोगों में गुस्सा है। अब स्थानीय लोग कानूनी राय लेकर इसी भवन के साथ लाखों रुपए खर्च कर विभाग के एक अधूरे भवन के मामले को भी उठाने जा रहे हैं, जिससे विभाग के अन्य मामलों को भी उजागर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App