सीएसआईआर-जेआरएफ खोलें

By: Feb 3rd, 2018 12:01 am

एचपीयू में एबीवीपी ने केंद्र के लिए मंत्रालय को भेजा मांगपत्र

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से विवि में काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) और जेआरएफ केंद्र खोलने की मांग उठाई है। शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद ने फैक्स, डाक व मेल के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्रालय को मांत्र पत्र भेजा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवि इकाई सचिव सुयश पवार ने कहा कि अभी तक काउंसिल ऑफ  साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेट जेआरएफ का केंद्र एचपीयू में नहीं बन पाया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सचिव सुयश पवार का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विवि का दायरा रखा है कि काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेट जेआरएफ के लिए 2000 छात्र होने चाहिएं, जबकि एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि प्रत्येक वर्ष प्रदेश से काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेट जेआरएफ की परीक्षा देने को 5000 छात्रों को चंडीगढ़ जाना पड़ता है। इकाई सचिव सुयश पवार ने कहा कि मांग पत्र के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अवगत कराया कि जब हिमाचल प्रदेश विवि यह दायरा पूरा कर रहा और नेक की टीम ने ‘ए’ ग्रेड विवि विवि को घोषित किया है, तो क्यों आज भी काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेट जेआरएफ का केंद्र हिमाचल प्रदेश विवि में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मंत्रालय की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठता है, तो बहुत जल्द एबीवीपी प्रदेश विवि इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मानव संसाधन विकास मंत्रालय अपनी मांगों को लेकर जाएगा। अगर काउंसिल ऑफ  साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेट जेआरएफ  का केंद्र प्रदेश विवि में खुलता है, तो प्रदेश के हजारों छात्रों को राहत मिलेगी। इकाई सचिव सुयश पवार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्रहित व राष्ट्रहित के लिए प्रभावी निर्णायक कार्य करता आया है और आगे भी निरंतर करता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App