सीट बैल्ट न पहनने पर 307 के चालान

By: Feb 18th, 2018 12:16 am

प्रदेश भर में पुलिस ने छेड़ी मुहिम, बिना हेलमेट 526 चालकों पर शिकंजा

शिमला—राज्य में पुलिस ने वाहनों में सीट  बैल्ट बांधने को लेकर मुहिम शुरू की है। इसके तहत सीट बैल्ट न बांधने वाले वाहनों के चालान किए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रदेशभर में एक दिन में ही 307 वाहनों के चालान किए हैं।  इसके अलावा दोपहिया वाहनों पर हेल्मेट न पहनने पर 560 चालान किए गए हैं। हिमाचल पुलिस द्वारा 100 दिनों के एक्शन प्लान के अंतर्गत वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों को कठोरता से लागू करने का निर्णय लिया है।  पुलिस ने बीते एक दिन में प्रदेश भर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के 12 बिना हेलमेट के  526  चालान किए हैं। तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने के 46 चालान किए गए हैं। वहीं गुडि़या हेल्पलाइन पर अब तक  105 शिकायतें मिली हैं, जिसमें अपहरण की 13 ,छेड़छाड की 4, घरेलू हिंसा की 38, फोन पर अभद्र व्यवहार की 26, जाली फेसबुक अकाउंट संबंधी, बलात्कार की दो व अन्य 18 शिकायतें प्राप्त  हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App