सीनियर लेंगे जूनियर छात्रों की क्लास

By: Feb 10th, 2018 12:40 am

शिक्षा विभाग ने 100 दिन के टारगेट में रखी योजना, प्रदेश भर के स्कूलों को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश

शिमला— प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ सके, इसके लिए शिक्षा विभाग ने सौ दिन के टारगेट में एक्शन प्लान बनाया है। शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि सरकारी स्कूलों में अब जूनियर छात्रों को सीनियर छात्र पढ़ाएंगे। शिक्षा विभाग का मानना है कि इससे छात्रों में मनोबल भी बढ़ेगा व जो छात्र शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें यह समझ भी आ जाएगा कि कक्षाओं में छात्रों को किस तरह से पढ़ाना है। उल्लेखनीय है कि  विभाग ने इसे 100 दिन के टारगेट में पूरा करने का फैसला लिया है। इस बारे में शिक्षा विभाग ने जिला उपनिदेशकों को इस संबंध में एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों को सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। सूत्रों की मानें, तो पहले विभाग ने जिला के शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के निर्देश दिए थे, लेकिन बाद में यह जिम्मा स्कूलों के सीनियर छात्रों को दिया गया। इससे छात्र अपना पुराना सिलेबस भी पढ़ पाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार दसवीं कक्षा के छात्र नौवीं के छात्रों को पढ़ाएंगे और नौवीं के छात्र आठवीं को पढ़ाएंगे। ऐसे ही 12वीं कक्षा के छात्र 11वीं कक्षा के छात्रों को पढ़ाएंगे। वहीं शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को एक सप्ताह में इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को भेजने को कहा है, ताकि इसे सरकार को भेजा जा सके। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से जिला उपनिदेशकों से हर हफ्ते में रिपोर्ट मांग रहा है व सौ दिन के टारगेट में शिक्षण संस्थानों ने अभी तक क्या कार्य किए हैं, इसके बारे में पूरा ब्यौरा मांगा जा रहा है।

एचपीयू की एक ही होगी वेबसाइट

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की अब एक ही अधिकृत वेबसाइट होगी। इसी वेबसाइट पर ही सभी जानकारियां मिलेंगी। विवि ने अलग-अलग वेबसाइटों को बंद करने का निर्णय लिया है। अब केवल एक अधिकृत वेबसाइट 222.द्धश्चह्वठ्ठद्ब1.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर ही सभी प्रकार की अधिसूचनाएं, परीक्षा परिणाम व परीक्षा संबंधी सूचनाएं उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर केंद्र, क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला और संध्यकालीन महाविद्यालय से संबंधित सभी जानकारियां भी इसी एक ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। विश्वविद्यालय की उक्त वेबसाइट पर ही हर तरह की जानकारियां डाली जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App