सुजानपुर होली मेला

By: Feb 24th, 2018 12:05 am

सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय होली मेला प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। सुजानपुर का होली मेला अपने आप में उमंग और भाईचारे का प्रतीक है। यही कारण है कि प्रतिवर्ष इस मेले का आकर्षण रूप रंग प्रगति कर रहा है। इतिहास के पन्नों में अमिट छाप छोड़ता सुजानपुर का मेला जहां भाईचारे का प्रतीक है, वहीं दूसरी तरफ  क्षेत्र के विकास में भी अहम योगदान रखता है। पूर्वजों में महाराजा संसार चंद द्वारा इस मेले को मनाने का कार्य शुरू किया गया था। महाराजा संसार चंद अपनी प्रजा के साथ सुजानपुर मैदान में होली खेलने आते थे और यहां पर बने मुरली मनोहर मंदिर में विशेष पूजा करके मेले का आगाज करते थे। उनके द्वारा चलाई गई इस प्रथा को आज तक जिंदा रखा गया है।  मेले को सही तरीके से करवाने, इसको लगातार गति प्रदान करने में राज्य सरकारों का अहम योगदान रहा है। बात इस के स्तर को बढ़ाने की हो या फिर समय के साथ-साथ मेले के स्वरूप को बदलने की हर कार्य में राज्य सरकार अहम रोल निभाती है। राष्ट्र स्तरीय होली मेला इस बार भी सुजानपुर मैदान में 27 फरवरी से 2 मार्च तक मनाया जा रहा है। 4 दिनों तक चलने वाले इस मेले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुजानपुर में पहुंचकर भव्य शोभायात्रा की अगवाई करेंगे और वर्षों पुराने मुरली मनोहर मंदिर में पूर्वजों की तर्ज पर विशेष पूजा- पाठ करके मेले का आगाज करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री मेले का आकर्षण विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करके उनका भी विधिवत शुभारंभ करेंगे। मेले में लोगों की अधिक भागीदारी हो अन्य राज्यों से लोग इस मेले को देखने आएं, व्यापार करें, इसके लिए मेले को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिस तरह पूर्वज इस मेले को आज तक मनाते आए हैं उसी तरह आज भी मेले का आगाज रंग खेलने का शुभ मुहूर्त समापन तमाम चीजें राजपुरोहितों द्वारा तय की जाती हैं। कटोच वंशीय राजपुरोहित आशुतोष शर्मा द्वारा प्रतिवर्ष मेले की रूपरेखा तैयार करके जिला प्रशासन को सौंपी जाती है। इसी तर्ज पर मेले का आगाज समय शुभ मुहूर्त के अनुसार होता है। रंग खेलने का दिन तीसरा दिन होता है, जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी राज्य सरकार के प्रतिनिधि सुजानपुर में पहुंचकर स्थानीय जनता के साथ रंग खेलते हैं।

– गौरव जैन, सुजानपुर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App