सुबाथू पीएनबी में सेवा ठप

By: Feb 2nd, 2018 12:05 am

सुबाथू   – छावनी क्षेत्र सुबाथू के पीएनबी बैंक में सिस्टम के आगे बैंक का स्टाफ  व उपभोक्त दोनों बेबस नजर आ रहे हैं। आलम यह हो गया है कि पिछले एक सप्ताह से पीएनबी की सेवाएं  लगभग ठप पड़ी हैं।  कई दिनों से बैंक में लेनदेन के आलावा पास बुक में एंट्री, आरटीजीएस, एनइएफ्टी के साथ कई कार्य रुके हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते शुक्रवार से पहले बैंक में तीन दिन का अवकाश था, वहीं सोमवार को बैंक का सिस्टम अपग्रेड होने की बात बताई जा रही है जिसके चलते बैंक शाखा में किसी प्रकार का कार्य नहीं हो रहा है। मंगलवार को सिस्टम थोड़ा ठीक तो हुआ पर उसे चलने पर स्टाफ  को काफी समस्या आ रही है। छावनी परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता का कहना है की 23 जनवरी से न तो बैंक में पास बुक की एंट्री हो रही न ही चेक डेबिट व क्रेडिट हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदार राकेश गुप्ता का कहना है कि पिछले दो दिनों से आरटीजीएस करवाने के लिए बैंक के चकर कट रहे हैं पर बैंक से सिस्टम न चलने की बात कहे जा रही है, जिसके कारण उनको पार्टी को जवाब देना मुश्किल हो गया है। राकेश गुप्ता का कहना है कि सोलन, परमाणू, धर्मपुर सारी जगहों में बैंक का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है पर सुबाथू बैंक में ही सिस्टम ठीक से नहीं चल रहा है। सुबाथू पंजाब नेशनल शाखा के मैनेजर डीएस चौल्ट का कहना है कि बैंक का सिस्टम उपग्रेड  व बड़ा किया जा रहा है जिस कारण कार्य करने में समस्या आ रही है। वहीं एक-दो दिन की थोड़ी समस्या है जिसके बाद सारा सिस्टम सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App