सेंसेक्स टूटा, निफ्टी में भी गिरावट दर्ज

By: Feb 28th, 2018 12:04 am

मुंबई— अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच रिएल्टी, बैंकिंग, पीएसयू तथा वित्त समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 99.36 अंक लुढ़ककर 34346.39 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 28.30 अंक फिसलकर 10554.30 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार पर वैश्विक रुख के अलावा पंजाब नेशनल बैंक के नए खुलासे का भी काफी असर रहा। निवेशक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की प्रबल संभावना के मद्देनजर भी सर्तकता बरत रहे हैं। साल में दो बार अमरीकी फेडरल रिजर्व अध्यक्ष कांग्रेस के समक्ष देश की आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट पेश करते हैं। फेड के नए अध्यक्ष जेरोम पॉवेल पहली बार कांग्रेस के समक्ष पेश होने वाले हैं, जहां वह वित्तीय सेवा समिति के सवालों का जवाब देंगे। गुरुवार को वह सीनेट बैंकिंग समिति के सवालों से रू-ब-रू होंगे। श्री पॉवेल के बयान से पता चलेगा कि फेड रिजर्व ब्याज दर कब तक बढ़ाने का फैसला ले सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App