सेना नहीं, सीमा पर एक्शन बोलेगा

By: Feb 6th, 2018 12:08 am

चार जवानों की शहादत पर सेना उपप्रमुख ने दी पाकिस्तान को चेतावनी

नई दिल्ली— सीमा पर चार जवानों की शहादत पर सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने सोमवार को कहा कि सेना पाकिस्तान की गोलाबारी का उचित ढंग से जवाब दे रही है और भारत इस तरह की हरकतों का मुंहतोड़ जवाब आगे भी देता रहेगा। जनरल शरत चंद ने कहा कि यह (जवाबी कार्रवाई) बिना कुछ कहे चल रही है, मेरा मानना है कि मुझे यह कहना नहीं है। हमारी कार्रवाई खुद बोलेगी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी की निंदा की, जिसमें सेना के एक कैप्टन सहित चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय सेना की बहादुरी पर पूरा विश्वास है और वे पड़ोसी को माकूल जवाब देंगे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी व पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम की निंदा की। हंसराज ने कहा कि पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम पाकिस्तान के कृत्यों को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम का उल्लघंन पाकिस्तान की मूर्खता साबित होगा और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

दिलासा नहीं चाहिए, बदला लो

शहीद कैप्टन के दादा की पीएम से भावुक अपील

नई दिल्ली— जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रविवार को शहीद हुए कैप्टन कपिल कुंडू के दादा ने इस कायराना हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की है। शहीद कैप्टन के दादा ने पीएम मोदी से बेहद भावुक अपील करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि पोता सीमा पर शहीद हुआ। हमारा इकलौता पोता था, हमने तो सब कुछ खो दिया। पीएम मोदी जी से कहना चाहूंगा कि पाकसे इसका बदला लिया जाए। सिर्फ दिलासा देने से बात नहीं बनेगी। मात्र 23 साल के कैप्टन कुंडू गुरुग्राम के रनसिका गांव के रहने वाले थे। वह अपनी विधवा मां के इकलौते लड़के थे और 10 फरवरी को उनका जन्मदिन था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App