सोलन में कैंसर पर जगाया अलख

By: Feb 4th, 2018 12:05 am

 सोलन — सोलन मालरोड स्थित साई संजीवनी संस्थान सोलन में शनिवार को कैंसर के प्रति  जागरूकता पैदा करने के लिए एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की प्रस्तुति और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर लोगों को कैंसर के बारे में जानकारी दी जाती है। ऐसे में साई संजीवनी संस्थान में शनिवार को ही लोगों को इस बारे में जानकारी दी है। इस आयोजन में संस्थान के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्थान की आध्यापिका दीपिका ने पावर प्वाइंट के माध्यम से बताया कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। प्रदेश में किस तरह से कैंसर फैलता है और कैसे इस की रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में पुरुषों में गले व दिमाग का कैंसर सबसे ज्यादा है यह बीमारी पुरुषों में धूम्रपान की वजह से मुंह, गले का कैंसर, कैंसर के कारणों के प्रति जागरूक न होने के वजह से होता है। शराब का सेवन, खराब जीवन शैली, गतिहीन जीवन शैली, फास्ट फूड, पैकेट फूड आदि का अधिक सेवन और महिलाओं में गर्भाशय कैंसर और स्तन कैंसर के रोगी की संख्या से भी हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महिलाआें में माहावारी के समय गंदगी व इस कैंसर के कारणों के प्रति जागरूक न होने की वजह से होता है। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य अनंत गौतम ने बताया कि इस बीमारी के लक्षण वजन कम होना, बुखार रहना, भूख न लगना, मुंह के अदंर सफेद दाग होना, शरीर के किसी हिस्से में गिल्टी होना आदि है। उन्होंने कहा कि इसके बचाव के लिए वजन को सीमित रखें, नियमित व्यायाम करें तथा फास्ड फू ड कम लें, तंबाकू  और शराब का सेवन बिलकुल न करें। डा. संजय अग्रवाल संस्थान के निदेशक ने बताया कि कैंसर के उपचार के लिए कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी नामक उपचार दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सेमिनार समय-समय पर होने चाहिए, ताकि सभी इनके प्रति जागरूक रहें। इस कार्यक्रम में संस्थान की छात्राएं शिवानी, लक्ष्मी, मोनिका, कोमल, पुष्पा, मनोरमा, काजल, सरीता, इंदु, तनुजा, नवनीत, साक्षी, हिमानी आदि ने भाग लिया। यह जानकारी संस्थान के निदेशक डा. संजय अग्रवाल ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App