सोलन में जमीन की निशानदेही पूरी

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

सोलन— सोलन शहर में पुराने बस अड्डे के समीप सैन्य प्रशासन को हस्तांतरित की जा रही भूमि की निशानदेही पूरी कर ली गई है तथा शीघ्र इस संबंध में पूर्ण विवरण सैन्य प्रशासन को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। शुक्रवार को इस संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त विवेक चंदेल ने सैन्य अधिकरियों के साथ बैठक की। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन भारतीय सेना को सोलन में आवश्यक कार्यों एवं रक्षा से संबंधित विभिन्न मामलों पर हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सोलन बाइपास पर पर्यटन सूचना केंद्र के समीप एवं पुराने बस अड्डे के समीप सैन्य प्रशासन को हस्तांतरित करने के लिए भूमि चिन्हित की गई है। जिला प्रशासन द्वारा सैन्य प्रशासन को 3451 वर्ग मीटर तथा सैन्य प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को 2307 वर्ग मीटर भूमि उपलब्ध करवाई जा रही है। इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सेना को भूमि हस्तांतरण के साथ-साथ नियमानुसार अन्य आवश्यक सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने सैन्य प्रशासन को आश्वस्त किया कि इस संबंध में पूरी कार्रवाई विभिन्न नियमों के अनुसार शीघ्र पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सेना की जरूरत को देखते हुए सोलन बाईपास पर सेना के वाहनों के लिए मापदंडों के अनुरूप संपर्क मार्ग एवं बाइपास पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए रास्ता उपलब्ध करवाया जाएगा। मेजर एनएस नगरकोटी ने सैन्य प्रशासन का पक्ष रखते हुए विभिन्न मामलों की पूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि आपाताकालीन स्थिति के दृष्टिगत भारतीय सेना को राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए समुचित स्थान उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेना इंजीनियरिंग सेवा के मापदंडों के अनुसार राजमार्ग से सैन्य क्षेत्र को जाने वाले संपर्क मार्ग की चौड़ाई सात मीटर होनी चाहिए। उन्होंने पुराने बस अड्डे के समीप जिला राजस्व विभाग तथा सैन्य प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से 19 जनवरी 2018 को की गई निशानदेही की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि सैन्य प्रशासन भूमि हस्तांतरण के संबंध में ज़िला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान कर रहा है। मेजर क्षितिज सलवान ने इस अवसर पर प्रस्तुतिकरण के माध्यम से भूमि हस्तांतरण का विस्तृत ब्यौरा दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App