सौ मीटर दौड़ में उमेश-सुनीता फर्स्ट

By: Feb 28th, 2018 12:05 am

गोहर, चैलचौक —राजकीय महाविद्यालय बासा में मंगलवार को वार्षिक खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रो. डीपी पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अशोक अवस्थी ने मुख्यातिथि का कालेज पहुंचने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर कालेज के स्टाफ सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का आगाज वंदेमातरम् के साथ हुआ। एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड कैडेट्स तथा खिलाडि़यों द्वारा मार्चपास्ट किया गया। मुख्यातिथि नें खिलाडि़यों को खेलकूद सद्भावना की शपथ दिलाई। पुरुष वर्ग की सौ मीटर की दौड़ में भूपेंद्र, उमेश, पुष्पेंद्र, जबकि  महिला वर्ग में सुनीता, मीरा, बबली क्रमशः प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष की दौड़ में भूपेंद्र, उमेश, पुष्पेंद्र, जबकि  महिला वर्ग में मीरा, सुनीता, दीक्षा, किरण क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। बैंडमिंटन में पुरुष वर्ग के दिनेश, नवेंद्र, कपिल देव, महिला वर्ग में वनिता, वर्षा, शिवानी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहीं। बालीबाल पुरुष वर्ग में कला संकाय, महिला वर्ग में इंदु के नेतृत्व में टीम सी, कबड्डी पुरुष वर्ग में चेतन कुमार के नेतृत्व में कला संकाय, महिला वर्ग में सुनीता देवी के नेतृत्व की टीम, टेबल टेनिस पुरुष वर्ग में टीम-ए, एकल में फते राम विजेता रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा विजेताओं का पुरस्कृत किया गया। तदोपरांत खेल समिति के संयोजक रमेश कटारिया ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App