स्वास्थ्य सेवा-मित्रता की शपथ

By: Feb 3rd, 2018 12:02 am

रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा में प्रशिक्षण शिविर के दौरान चला दौर

पंचकूला— भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ की ओर से माता मनसा देवी लक्ष्मी भवन पंचकूला में यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन डा. मुकेश अग्रवाल मौजूद रहे। शिविर में समाजसेवी सुरेंद्र कुमार वर्मा और सुरेंद्र मनचंदा और केंद्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रधान सुरेश कुमार वर्मा ने विशेषातिथि के तौर पर भाग लिया। मुख्यातिथि और विशिष्टातिथियों ने रेडक्रॉस ध्वजारोहण के बाद सरजीन हेनरी डू नॉट की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। शिविर निदेशक रोहित शर्मा ने मुख्यातिथि और विशिष्टातिथियों का स्वागत करते हुए शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। मंच का संचालन करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी व प्राध्यापक राजा सिंह झींजर ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य सेवा और मित्रता की शपथ दिलाई। मुख्यातिथि डा. मुकेश अग्रवाल ने विभिन्न गतिविधियों एवं सेवाओं में सराहनीय पहचान रखने वाले टेकचंद यादव नारनौल, राजा सिंह झींजर कैथल, समाजसेवी सुनीता अंजल, जिला रेडक्रॉस शाखा पंचकूला के सचिव अनिल जोशी, समाजसेवी राजकुमार, गोविंद और मनोज सैणी अंबाला को प्रशंसा पत्र और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में सफल यूथ विद्यार्थियों और काउंसलर अध्यापकों को आवार्डों से सम्मानित किया। इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, सर्वजीत सिंह, सुनील कुमार, जसविंदर पाल सिंह, डा. कपिल कौशिक, डा. राकेश पाठक, डा. विवेक दांगी, प्रो. सुशील कुमार गोयल, पंकज कुमार शर्मा, डा. दीपक लठवाल, डा. अजय कुमार, मनप्रीत सिंह, योगेश कुमार सहित अनेकों शिक्षाविद उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App