हमीरपुर में डाक्टर..सिर्फ एमसीआई के दौरे तक

By: Feb 26th, 2018 12:20 am

मेडिकल कालेज से तीन को टीम के लौटते ही वापस अपनी जगह चले जाएंगे ट्रांसफर हुए चिकित्सक

हमीरपुर- हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए ट्रांसफर हुए 24 चिकित्सकों को सिर्फ मेडिकल काउंसिल ऑफ  इंडिया (एमसीआई) के सामने कदमताल करने के लिए ही भेजा गया है। एमसीआई की टीम का 27 फरवरी से तीन मार्च के बीच हिमाचल का दौरा प्रस्तावित है। लिहाजा हमीरपुर मेडिकल कालेज में चिकित्सकों व स्टाफ की नियुक्ति को पर्याप्त दर्शाने के लिए राज्य भर के अस्पतालों से डाक्टर यहां भेजे हैं। टीम के लौटते ही इन सभी चिकित्सकों को वापस पुरानी जगह भेज दिया जाएगा। महज एमसीआई को खुश करने के लिए आनन-फानन में इन चिकित्सकों के आर्डर किए गए हैं। हालांकि इससे पहले दो बार टीम हमीरपुर मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर चुकी है। उस दौरान टीम को मेडिकल कालेज का अधारभूत ढांचा व सुविधाएं नाकाफी लगी थीं। बहरहाल, अब तीसरी बार प्रस्तावित दौरा हमीरपुर मेडिकल कालेज के लिए काफी अहम है। इस दौरे के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस सत्र से मेडिकल कालेज की कक्षाएं शुरू होंगी या नहीं। खुश करने के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर में एमसीआई की टीम के दौरा करने से पहले चिकित्सकों की यह तैनाती की गई है। टीम के वापस जाते ही ये दोबारा अपने-अपने स्थान पर भेज दिए जाएंगे। टीम के खाली हाथ लौटने से मेडिकल कालेज की कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद भी समाप्त हो जाएगी। चिकित्सकों के मेडिकल कालेज के लिए आर्डर होने के बाद जमकर बवाल हुआ है। संबंधित क्षेत्रों के विधायक व लोगों इसका कड़ा विरोध जता रहे हैं। जहां से चिकित्सकों की ट्रांसफर हुई है, उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हैं। नए सत्र से डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर पढ़ाई शुरू होनी है। कालेज के लिए स्टाफ सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते अब तक कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। जोलसप्पड़ में भी इसी साल भूमि पूजन के बाद मेडिकल कालेज भवन का कार्य शुरू करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने पर्यावरण मंजूरी के लिए 75 लाख रुपए का शुल्क भी जमा करवा दिया है। इसके लिए 16 एकड़ जमीन को सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से 14.50 एकड़ भूमि को फाइनल स्वीकृति मिली है। डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर के लिए 189 करोड़ रुपए का बजट है। प्रारंभिक चरण में नए भवन के तैयार होने तक क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर और एमपीडब्ल्यू भवन में मेडिकल कालेज की कक्षाएं शुरू होंगी। मेडिकल कालेज हमीरपुर में 750 अधिकारियों व कर्मचारियों का स्टाफ होगा। इसमें 250 मेडिकल आफिसर तैनात होंगे।

इनके लिए आर्डर जारी

डा. अमनदीप रघुवंशी, डा. अंजु लट्ठ, डा.अनिल कुमार वर्मा, डा. श्रुति आनंद, डा. अनुराग शर्मा, डा. दिनेश शमा, डा. सुरेंद्र कौर, डा.जितेंद्र सिंह, डा. रोबर जेम्स, डा. मझेल सिंह, डा. जेसी जेम्स, डा. रिशु शेगन, डा. शैलेंद्र सिंह भदोरिया, डा. अमित लखानी, डा.अपूर्वा पात्रा, डा.अंजुम, डा. अमित कुमार, डा. सुमित कौर, डा. शैलजा पुरी, डा. नेहा गौतम, डा. सतेंद्र पाल सिंह, डा. अंकुश सिंह कोतवाल, डा. साहिल कपूर और डा. शिवाली महाजन के मेडिकल कालेज हमीरपुर में ज्वाइिंनग आर्डर जारी हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App