हाइड्रो कालेज के मास्टर प्लान में खामियां

By: Feb 3rd, 2018 12:01 am

बिलासपुर – बिलासपुर की बंदलाधार पर बनने जा रहे देश के दूसरे हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण कार्य को लेकर तैयार किए गए मास्टर प्लान में कुछ तकनीकी खामियां पाई गई हैं। भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ वाटर रिसोर्सेज के अधीन कार्यरत नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन (एनपीसीसी) लिमिटेड ने मास्टर प्लान तैयार करने के बाद इसे गत 29 जनवरी को आयोजित मीटिंग में रखा, जिस पर गहनता से चर्चा की गई। इस दौरान सामने आई खामियों को शीघ्र-अतिशीघ्र दूर करने के लिए एनपीसीसी को निर्देश जारी हुए हैं। अब फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े में होने वाली बोर्ड ऑफ गवर्नर्ज (बीओजी) की मीटिंग में मास्टर प्लान की प्रेजेंटेशन होगी और इसे अप्रूवल दी जाएगी। उम्मीद है कि तय औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मार्च अंत तक बंदलाधार पर कालेज का आधारभूत ढांचा खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में तकनीकी कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें कमेटी के मेंबर सेक्रेटरी एवं कालेज के डायरेक्टर प्रिंसिपल प्रो. आरके अवस्थी भी मौजूद रहे। मीटिंग में हाइड्रो कालेज के निर्माण का जिम्मा संभालने वाली एनपीसीसी ने मास्टर प्लान की प्रेजेंटेशन दी, जिसमें कुछ त्रुटियां पाई गईं। इस पर गौर करने के बाद कमेटी ने एनपीसीसी को त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर कर एक सही मास्टर प्लान तैयार कर प्रेषित करने के लिए कहा है। एनपीसीसी जल्द ही इस प्लान में सामने आई त्रुटियों को दूर कर अगली मीटिंग में प्रेजेंटेशन देगी। बताया जा रहा है कि बीओजी की अगली बैठक फरवरी माह के दूसरे पखवाड़े में आयोजित की जा सकती है, जिसमें मास्टर प्लान को अप्रूवल दी जाएगी। इसके बाद बंदलाधार पर हाइड्रो इं्रजीनियरिंग कालेज के निर्माण कार्य की कवायद भी आरंभ हो जाएगी। यही नहीं, काम शुरू होने के बाद कक्षाएं नगरोटा से बिलासपुर के लिए शिफ्ट कर दी जाएंगी। उधर, हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज के डायरेक्टर प्रिंसीपल प्रो. आरके अवस्थी ने बताया कि मीटिंग में एनपीसीसी के मास्टर प्लान में कुछ खामियां पाई गई हैं, जिन्हें दूर कर अगली मीटिंग में रखने के लिए एनपीसीसी को कहा गया है। फरवरी माह के दूसरे हफ्ते में बीओजी की मीटिंग हो सकती है। लिहाजा इस मीटिंग में एनपीसीसी फिर से मास्टर प्लान की प्रेजेंटेशन देगी, जिसमें इसे अप्रूवल दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि एनपीसीसी को 31 जनवरी तक मास्टर प्लान तैयार करने के लिए कहा गया था। यह भी कहा गया था कि यदि बैठक में प्लान को सही पाया गया, तो अप्रूवल दी जाएगी। वहीं विभाग ने कारपोरेशन को अगले दो साल के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App