हाईमास्ट लाइट का कनेक्शन काटा

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

 हरोली— विधानसभा क्षेत्र हरोली के रुद्रानंद चौक घालूवाल में लाखों की लागत से लगाई गई हाईमास्ट लाईट का बिल न भरने पर इसका कनेक्शन काट दिया गया है। कनेक्शन कटने से सारा घालूवाल चौक व बाजार अंधेरे में डूब गया है। अब आम लोगों के लिए हाईमास्ट लाइटों का कोई लाभ नहीं रहा है। अंधेरा होने से इस चौक पर सड़क हादसों के होने का खतरा भी बढ़ गया है। प्रदेश में सत्ता पटलने के करीब दो माह भीतर ही हाईमास्ट लाइट का कनेक्शन काटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। करीब एक वर्ष पहले घालूवाल रुद्रानंद चौक में लाखों की लागत से हाईमास्ट लाइट लगाई गई थी। इसका संचालन घालूवाल पंचायत को दिया था। पंचायत इस हाईमास्ट लाइट को चलाने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। पंचायत ने अपने स्तर पर एक बार भी इस लाइट का बिल नहीं भरा है। इसके चलते विद्युत बोर्ड को इसका कनेक्शन काटना पड़ा। हाईमास्ट लाइट का एक माह का बिजली बिल 1500 के करीब आता है, लेकिन पंचायत के बिल न भरने के चलते यह बिल 18 हजार से 20 हजार के करीब पहुंच गया है। बिल की राशि ज्यादा होने पर अब पंचायत भी इसे भरने में असमर्थ नजर आ रही है। अब सवाल यह उठता है कि यदि पंचायत यह बिल नहीं भरती है तो क्या यह लाइटें हमेशा के लिए बंद ही रहेंगी, क्या घालूवाल के स्थानीय दुकानदारों और हरोली वासियों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। विद्युत कर्मियों का कहना है कि कनेक्शन काटने से पहले पंचायत को एक माह पहले नोटिस जारी कर बिजली बिल भरने के बारे में सूचित भी किया था, लेकिन नोटिस पर भी जब बिल नहीं भरा गया तो उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों के अनुसार यह कार्रवाई अमल में लाई गई।

लाइट बंद होने से दुकानदार मायूस

चौक में हाईमास्ट लाइट लगने से घालूवाल बाजार के दुकानदारों ने भी राहत की सांस ली थी। लाइट लगने के बाद घालूवाल बाजार में चोरी की घटनाओं में भी काफी कमी आई थी, लेकिन अब फिर से लाइट बंद हो जाने से दुकानदार मायूस हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App