हाडाबोई में सुविधाओं की कमी

By: Feb 12th, 2018 12:05 am

करसोग — सरकार कोई भी हो वह स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने संबंधी खूब दुहाई देती है परंतु करसोग के तत्तापानी समीप सुंदर नगर विधानसभा की दूरदराज ग्राम पंचायत हाडाबोई में स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, राजस्व की सुविधाएं होना तो दूर की बात दावों की दुहाई देने वाली आवाज से भी कोसों दूर है। ग्राम पंचायत हाडाबोई प्रधान पन्ना देवी, उपप्रधान पदम देव ने प्रदेश सरकार को लिखित प्रस्ताव देते हुए जनता की उस पीड़ा को सामने रखा, जिसकी आवाज जनता के चुने हुए प्रतिनिधि सुनने के बाद भी कोई गौर नहीं फरमा रहे हैं। पंचायत प्रधान पन्ना देवी व उपप्रधान पदम देव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत हाडाबोई में सुविधाओं का तगड़ा अभाव होने के चलते एक विशेष सभा बुलाई गई, जिसमें अनदेखी के चलते कड़ा रोष भी प्रकट किया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत हाडाबोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले लगभग दो सालों से सभी पद खाली चले हुए हैं। हाडाबोई दूरदराज क्षेत्र होने के बावजूद कोई डाक्टर नहीं, कोई फार्मासिस्ट नहीं, कोई नर्स नहीं है। मात्र एक चपरासी के सहारे उक्त स्वास्थय केंद्र रखा गया हुआ है। इस हालात में जनता को सरकार कैसे बोल सकती है कि स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। जनता के चुने हुए नुमांइदों ने कहा कि प्राथमिक पाठशाला हाडाबोई में गुरुओं के अनेक पद खाली होने के चलते क्षेत्र के लोग अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रख कर बाहर की पाठशालाओं में पढ़ाने के लिए मजबूर हो रहे हैं जो ज्यादा खर्च व पारिवारिक परेशानी का कारण है। केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हाडाबोई व साथ लगती प्राथमिक पाठशाला माहला व चलोग में जेबीटी अध्यापकों के छह पदों में से चार पद खाली चले हुए हैं। प्राथमिक पाठशाला चलोग में पिछले दो वर्षों से कोई भी अध्यापक नहीं है, जेबीटी के दोनों पद खाली हैं। इस पाठशाला में 21 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं। हाडाबोई पंचायत में हालात यह हैं कि केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हाडाबोई में केवल एक केंद्रीय मुख्याध्यापक तैनात है और एक जेबीटी को चलोग पाठशाला चलाने के लिए यहीं से डेपुटेशन पर भेजा गया है। चलोग पाठशाला में 48 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं व प्राथमिक पाठशाला माहला में 26 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि हाडाबोई में दो पद टीजीटी व एक पद एलटी का भी खाली पड़ा हुआ है। ग्रामीणों की पीड़ा को बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत हाडाबोई में गर्बी दरेहट के नाम से जो पटवार सर्कल है उसमें जो पटवारी तैनात था वह पटवारी भी जुगाड से दूसरे स्थान कांगुसुंदरनगर में प्रति नियुक्ति से चला हुआ है जबकि उनकी तैनाती हाडाबोई पटवार खाने में है।

इस कारण सैकड़ों ग्रामीण लोगों को राजस्व संबंधी कार्य करवाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पटवारी की प्रतिनियुक्ति रद्ध करते हुए उन्हें वापस हाडाबोई भेजा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App