हार-जीत भुलाकर साथ चलें

By: Feb 27th, 2018 12:02 am

सीएम की पार्टी के भीतर सक्रिय अपनों व विरोधियों को नसीहत

सोलन— मुख्यमंत्री सोलन में सहकारिता सम्मेलन के बहाने पार्टी के भीतर सक्रिय व विपक्ष के नेताओं को एक साथ नसीहत दे गए। उन्होंने मंच से कहा कि चुनाव में हारने वाले हार गए तथा जीतने वाले जीत गए।  लेकिन अब राजनीतिक क्षेत्र में भी सहकारिता आंदोलन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजनीति में प्रत्येक स्तर पर भागीदारी व सामंजस्य होना चाहिए। हार-जीत तो हो गई। अब समय आ गया है कि सभी पार्टियों व पक्ष-विपक्ष को इस बारे में सोचना होगा। उन्होंने कहा कि खराब घटनाक्रम व नीतियों को खराब बोलना चाहिए किंतु अच्छे कार्यों को अच्छा भी बोला जाना चाहिए। कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतः उनका निशाना कांग्रेस के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के कई नेताओं की ओर भी है। जंजैहली से अपने प्रकरण में भाजपा के कई आला नेताओं को भी अपनी सफाई मीडिया में देनी पड़ी तथा भाजपा संगठन में भी कुछ बड़े स्तर पर सरकार की भीतर ही भीतर चल रही खिंचाई की चर्चा राजनीतिक गलियारों में है। मुख्यमंत्री का इशारा भी शायद आज दोनों ओर ही था।

सीएम ने फिर मंच से पुकारा…

मुख्यमंत्री के सोलन दौरे के दौरान भाजपा की राजनीति में उथल-पुथल हो जाती है। पूर्व मंत्री व भाजपा से निष्कासित महेंद्र नाथ सोफत को दर्शक दीर्घा से बुलाकर मंच सांझा करने की अप्रत्याशित घटना अभी ताजा ही थी कि आज अचानक उन्होंने कार्यक्रम में देरी होने के उपरांत भी सांसद वीरेंद्र कश्यप के बसाल में स्थित घर में चाय पीकर एक नया शगूफा छोड़ दिया। मुख्यमंत्री ने कुटलहैड के संतोष नामक व्यक्ति का भी मंच से जो नाम लिया, उसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App