हिमाचल की बेटी सबसे आगे

By: Feb 3rd, 2018 12:01 am

गणतंत्र दिवस पर एयर फोर्स की झांकी का चंदा ने किया नेतृत्व

ऊना – भारतीय वायुसेना में एएन-32 एयरक्राफ्ट उड़ा रही हिमाचल की बेटी फ्लाइंग लेफ्टिनेंट चंदा ने गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना की झांकी का नेतृत्व किया।  इससे उन्होंने पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। भारतीय वायु सेना में बतौर फ्लाइंग लेफ्टिनेंट आकाश छूने वाली चंदा जहां प्रतिभा दिखा रही हैं, वहीं जिला ऊना में उनके पिता बेटी बचाओ-बेटी अभियान को अमलीजामा पहुंचाने में जुटे हैं। उनके प्रयास  सार्थक होते भी दिख रहे हैं, क्योंकि जिला ऊना में भी घटती कन्या शिशु दर पर भी लगाम लग रही है। चंदा का जन्म 22 फरवरी, 1991 को पालमपुर में हुआ था। जमा दो तक की शिक्षा पालमपुर से ग्रहण करने के बाद चंदा ने गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में बीटेक की डिग्री की। डिग्री पूरी होने के बाद वर्ष 2012 में एफकैट का टेस्ट क्लीयर किया और एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में दो साल तक ट्रेनिंग ली। वह जून 2014 में फ्लाइंग आफिसर बनीं और अब कोयंबटूर में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट बनकर अब रशियन एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ा रही हैं। चंदा के पिता रणजीत सिंह ऊना जिला में बाल विकास एवं परियोजना विभाग में बतौर जिला कार्यक्रम अधिकारी सेवाएं दे रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह ने कहा कि उनकी बेटी ने अपनी प्रतिभा से समूचे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App