हिमाचल के पूर्व मुख्य सचिव से ऑनलाइन ठगी

By: Feb 26th, 2018 12:08 am

शिमला – आम लोगों को ठगने वाले साइबर अपराधियों ने हिमाचल के एक बड़े अफसर को ही निशाना बना लिया है। एक शातिर ने खुद को बैंक कर्मी बताकर उनके मोबाइल पर कॉल कर बैंक खाते और आधार नंबर की जानकारी ली। इस पर अधिकारी भी शातिर के झांसे में आए और अपने करीब तीस हजार रुपए गंवा बैठे। शातिरों ने यह पैसा ऑनलाइन शॉपिंग में इस्तेमाल किया। ठगी का शिकार हुए प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव पी मित्रा ने इस बारे में छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पी मित्रा वर्तमान में राज्य चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि शनिवार को उनके पर्सनल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर (7544928761) से कॉल आ गई। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताया और कहा कि उनका बैंक खाता आधार नंबर से लिंक नहीं किया गया है। ऐसे में उनका खाता बंद हो रकता है। इस पर वह भी शातिर की बातों में आ गए और उन्होंने अपना आधार नंबर बताया और साथ में अपना खाता नंबर भी दे दिया। जानकारी के अनुसार अधिकारी का शिमला में राज्य सचिवालय में बैंक खाता है और वह आधार नंबर से नहीं जुड़ा है। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने इससे पहले सुबह के वक्त एटीएम का इस्तेमाल किया था। एटीएम में आधार नंबर को खाते से लिंक करने का मैसेज स्क्रीन पर आ रहा था। ऐसे में बाद में जब उनको फोन आया तो उनको यही लगा कि यह बैंक कर्मी का ही फोन होगा। वहीं, बताया जा रहा है कि शातिर ने यह भी कहा कि उनके मोबाइल पर मैसेज आएगा, उसके बारे में उसको (शातिर को) बताना होगा। इस तरह शातिर ने ओटीपी नंबर भी बड़ी चालकी से ले लिया। इसके कुछ देर बाद अधिकारी के मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आया, जिसमें अकाउंट से 19999 रुपए निकासी दिखाई गई। इससे कुछ ही देर बाद दूसरा एसएमएस मिला, जिसमें फिर अकाउंट से 9999 रुपए की राशि कटी दिखाई गई। बताया जा रहा है कि इस बीच उनके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें एक ऑनलाइन कंपनी से शॉपिंग की बात सामने आई। इस तरह उनको आभास हो गया कि किसी शातिर ने उनके साथ ठगी कर ली है। श्री मित्रा ने तुरंत बैंक जाकर खाता बंद करवाया और फिर छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज करवा दिया। उल्लेखनीय है कि पी मित्रा 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह पूर्व सरकार में 24 मई, 2014 को राज्य के मुख्य सचिव बने थे और 31 मई, 2016 को सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद सरकार ने उनको राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात किया था। उधर, इस मामले के बारे में एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा है कि श्री मित्रा की शिकायत पर छोटा शिमला थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App