हिमाचल के लिए 385 करोड़ की सड़कें मंजूर

By: Feb 17th, 2018 12:20 am

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दी मंजूरी, 120 सड़कों के साथ चार पुलों का होगा काम

शिमला— केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत हिमाचल के लिए 385 करोड़ की सड़क परियोजनाएं मंजूर की हैं। हाल ही में दिल्ली में हुई मंत्रालय की एम्पावर्ड कमेटी (ईसी) की बैठक में इन परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई। इसके तहत राज्य में कुल 124 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इससे राज्य में 50 बस्तियों को सड़कों से जोड़ा जा सकेगा, जबकि पहले से ही जुड़ी बस्तियों की सड़कों को सुधारा जा सकेगा। हिमाचल के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत नई सड़कों और पुल बनाने के प्रस्तावों को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। हाल ही में मंत्रालय के सचिव अमरजीत सिन्हा की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई इम्पावर्ड कमेटी की बैठक में हिमाचल की 385.47 करोड़ की शेल्फ को मंजूरी दी गई। इस बैठक में हिमाचल की ओर से लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मंत्रालय ने हिमाचल के लिए 124 परियोजनाओं को हरी झंडी दी दे है, जिनमें 120 सड़कें और चार पुल शामिल हैं। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रालय ने जो मंजूरी दी है, उसमें स्टेज-एक की 20 सड़कें शामिल हैं। स्टेज-एक के तहत कच्ची सड़कों का निर्माण किया जाता है। वहीं स्टेज-दो के तहत 37 सड़कों को मंजूरी मिली है। इस श्रेणी में पहले से बनी कच्ची सड़कों को पक्का करने का काम किया जाता है। वहीं स्टेज-एक व दो की संयुक्त श्रेणी के तहत 37 सड़कों की डीपीआर को भी स्वीकार कर लिया गया है। इनके अलावा पहले से बनी 26 सड़कों को अपग्रेड करने की मंजूरी भी इस बैठक में दी गई। इस तरह केंद्रीय मंत्रालय ने कुल 120 सड़क प्रस्तावों पर मुहर लगाई है, जिन पर करीब 379.55 करोड़ की लागत आएगी। इनके अलावा 5.92 करोड़ की लागत के चार पुलों की डीपाआर को भी मंजूर कर लिया गया है। इस तरह वित्त वर्ष 2017-18 के बैच-दो की 385.47 करोड़ की लागत की 124 सड़क-पुल परियोजनाओं को हरी झंडी मंत्रालय द्वारा दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App