हिम अकादमी के अश्विनी बेस्ट

By: Feb 3rd, 2018 12:01 am

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने दिया सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का अवार्ड

हमीरपुर – हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इसी कड़ी में स्कूल ने एक और इतिहास रचते हुए भारत के बेहतरीन शिक्षक का खिताब अपने नाम किया है। गौरतलब है कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित देश के बेहतरीन स्कूल एवं शिक्षकों के लिए ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवार्ड’ के लिए पूरे भारत से हजारों शिक्षकों ने आवेदन किया था, जिसमें सभी चुनौतियों को पूरे करते हुए हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के भौतिक विज्ञान विभाग के अध्यापक अश्विनी शर्मा ने प्रदेश  के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का खिताब अपने नाम किया। यह पुरस्कार 31 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा दिल्ली में प्रदान किया गया। इसमें विजेता को 25 हजार, विद्यालय को एक लाख एवं संबंधित छात्रों को दस हजार की इनामी राशि प्राप्त हुई। विद्यालय की ओर से यह पुरस्कार विद्यालय निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मुखर्जी ने छात्रों के साथ जुड़े रहने के लिए, ‘प्रणव सर की पाठशाला’ की शुरुआत की। उन्होंने कहा देश समाज की बेहतरी के लिए रिसर्च एवं इनोवेशन में युवाआें को अपना योगदान देना होगा। इस मौके पर प्रणव मुखर्जी छात्रों से रू-ब-रू हुए और आरक्षण, समानता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर बातचीत की। विद्यालय पहुंचने पर पूरी टीम का विद्यालय द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल,  सीपी लखनपाल, प्रधानाचार्या नैना लखनपाल व प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा ने अश्विनी शर्मा एवं उनकी पूरी टीम के छात्रों आयुष, कशिश, अनिरुद्ध व श्वेता नेगी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के अध्यापक बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और अश्विनी शर्मा इसके जीवंत उदाहरण है। विद्यालय प्रबंधन, अध्यापकों एवं स्टाफ के सदस्यों ने अश्विनी शर्मा को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। अश्विनी शर्मा ने इस सम्मान के लिए सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों, स्टाफ एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App