होली मेले में होगा डॉग शो

By: Feb 26th, 2018 12:05 am

हमीरपुर- राष्ट्रीय स्तरीय होली मेले में डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। डॉग शो में भाग लेने के लिए श्वान पालक जल्द से जल्द पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। शो में अलग-अलग डॉग की नस्लों के बीच में मुकाबले करवाए जाएंगे। सुजानपुर में पहली मार्च को राष्ट्र स्तरीय होली मेले में पशु पालन विभाग डॉग शो का आयोजन कर रहा है। जिला व बाहरी जिलों के श्वान पालक भी इसमें भाग ले सकते हैं। श्वान पालक उपमंडलीय पशु चिकित्सालय सुजानपुर में डॉग का पंजीकरण 27 फरवरी सुबह 9ः30 से शाम चार बजे के बीच कभी भी करवा सकते हैं। डॉग शो में इस बार कुत्तों की अलग-अलग नस्लों के गु्रप बनाए जाएंगे। इसमें पप्प, स्माल, मीडियम, लार्ज, इंटरब्रीड, लोकल ब्रीड, यूनीक ब्रीड, स्पैशल ब्रीड आदि कैटागरी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उसके बाद उनमें मुकाबले करवाए जाएंगे। विजेता श्वान मालिकों व डॉग्स के लिए रिफ्रेशमेंट दी जाएगी। सभी कैटागरी में विजेताओं को क्रैश प्राइज एवं मोमेंटो दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को पदक एवं सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। सुजानपुर उपमंडलीय वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. हर्षा महाजन ने श्वान पालकों को जल्द से जल्द पंजीकरण करवाने की अपील की है। बिना पंजीकरण श्वान पालकों को डॉग शो में शामिल नहीं किया जाएगा, इसलिए 27 फरवरी से पहले पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। बताते चलें कि सुजानपुर में राष्ट्रीय होली मेले का शुभारंभ 27 फरवरी से किया जा रहा है। इसके आयोजन के लिए आजकल यहां पर तैयारियां जोरों-शोरों से चली हुईं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App