100 वर्षीय महिला के ट्यूमर का सफल आपरेशन

By: Feb 20th, 2018 12:01 am

नाहन मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग ने शांति देवी को दिया नया जीवन

नाहन – मुख्यालय नाहन स्थित मेडिकल कालेज डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन में अब सिरमौर जिला के लोगों को बड़े-बड़े रोगों के उपचार मिलने लगे हैं। मेडिकल कालेज में हाल ही में कैंसर के रोग के उपचार की सुविधा शुरू होने के साथ ही नाहन मेडिकल कालेज के जनरल सर्जरी विभाग ने एक मुश्किल कार्य को अमलीजामा पहनाते हुए 100 साल की वृद्ध महिला के ट्यूमर का सफल आपरेशन कर नई शुरुआत की है। आपरेशन के बाद महिला बिलकुल ठीक है तथा सोमवार को आपरेशन के बाद महिला ने चलना फिरना भी शुरू कर दिया। मेडिकल कालेज नाहन की जनरल सर्जरी की एसोसिएट प्रोफेसर डा. लक्ष्मी अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को नाहन क्षेत्र के गाडाधार की रहने वाली 100 वर्षीय महिला शांति देवी को उसके परिजन नाहन मेडिकल कालेज उनके पास आए। महिला की हालत बेहद खराब थी। सात दिन से उसे कब्ज की शिकायत थी तथा पेट में भी काफी दर्द महिला बता रही थी। डा. लक्ष्मी अग्निहोत्री ने पीडि़त महिला के परिजनों को बताया कि 12 घंटे के भीतर महिला का आपरेशन करना होगा, परंतु परिजनों ने आरंभ में महिला की 100 वर्ष की उम्र का हवाला देते हुए डाक्टर से दवाइयां आरंभ करने को कहा। डाक्टर ने 12 घंटे बाद पुनः मरीज को देखा, तो हालत बिगड़ती जा रही थी। महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया, तो उसमें भी हालत नाजुक आ रही थी। ऐसे में आपरेशन के अलावा कोई रास्ता नहीं था। डा. लक्ष्मी अग्निहोत्री ने तुरंत मरीज के परिजनों को आपरेशन के लिए तैयार किया तथा आपरेशन शुरू किया गया। प्रो. लक्ष्मी अग्निहोत्री ने बताया कि मरीज शांति देवी की जब सर्जरी आरंभ की गई तो उसकी बड़ी आंत में ट्यूमर पाया गया, जो बुरी तरह से फैला हुआ व आंत में चिपका हुआ था। महिला की बड़ी आंत में कैंसर फैल चुका है, परंतु आपरेशन से ट्यूमर को पूर्ण रूप से निकाल दिया गया है तथा अब महिला की हालत नार्मल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App