12 टीमें दिखाएंगी दमखम

By: Feb 21st, 2018 12:09 am

चंबा —चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी और चमेरा पावर स्टेशन-दो करियां में मंगलवार को पावर स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड व विद्युत मंत्रालय के संयुक्त तत्त्वावधान में तीन दिवसीय 22वीं पुरुष व महिला अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का संयुक्त उद्घाटन समारोह चमेरा पावर स्टेशन-एक खैरी के परिसर में संपन्न हुआ। इस मौके पर एनएचपीसी क्षेत्र- दो के कार्यपालक निदेशक धीमान परीजा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने विभिन्न विद्युत क्षेत्र उपक्रमों से आए खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं। खेलों से हमें स्वास्थ्य लाभ तो होता ही है और हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार करती हैं। खेलें हमें शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती हैं। चमेरा पावर स्टेशन-एक के महाप्रबंधक रामपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल सहभागिता, आत्मसम्मान व आत्मविश्वास का निर्माण करता है और कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सहायक होता है। उन्होने सभी खिलाडि़यों को खेल की गरिमा को बनाए रखते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के मुकाबले खैरी व महिला वर्ग के करियां में खेले जाएंगें। इस प्रतियोगिता का संयुक्त समापन समारोह खैरी में संपन्न होगा। इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय, सीईए, दामोदर वैली कारपोरेशन, पावर फाइनेंस कारपोरेशन, नीपको, आरईसी, बीबीएमबी, पावरग्रिड, पोसोको, एसजेवीएनएल, टीएचडीसी और एनएचपीसी सहित कुल 12 टीमों के लगभग 100 खिलाड़ी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर चमेरा दो पावर स्टेशन के महाप्रबंधक आलोक कुमार, सेवा- दो के महाप्रबधक राजन कुमार के अलावा एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App