15 से पहले बनाएं जिला इकाइयां 

By: Feb 25th, 2018 12:01 am

फार्मासिस्ट मान्यता प्राप्त संघ की राज्यस्तरीय बैठक 

बिलासपुर— प्रदेश अस्पताल फार्मासिस्ट मान्यता प्राप्त संघ की राज्य कार्यकारिणी के पुनर्गठन के लिए कवायद शुरू हो गई है। संघ ने सभी जिलों की इकाइयों का गठन 15 मार्च से पहले करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। संघ की बैठक बिलासपुर में राज्य अध्यक्ष अनिल सोनी, व मुख्य सलाहकार एवं राज्य कार्यकारिणी के अध्यक्ष विनोद भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फार्मासिस्ट के हितों के बारे व समस्याओं तथा मांगों के बारे में चर्चा की गई तथा निर्णय लिया गया कि सभी जिला में फार्मासिस्ट संघ पंद्रह मार्च से पहले अपने-अपने जिला में फार्मासिस्ट इकाइयों का गठन करने के आदेश दिए गए, ताकि हिमाचल प्रदेश राज्य अस्पताल फार्मासिस्ट कार्यकारिणी का  गठन 15 मार्च के बाद किसी निश्चित तिथि को किया जा सके। बैठक में फार्मासिस्टों की मुख्य मांगों के बारे में भी चर्चा की गई और निर्णय लिया कि सरकार के समक्ष इन मांगों को रखा जाएगा, जिसमें फार्मासिस्ट का पदनाम बदलकर फार्मेसी अधिकारी किया जाए, जिला स्तर पर एक फार्मेसी आफिसर  (क्लास वन) योग्यता के आधर पर (जमा दो डिप्लोमा में फार्मेंसी व डिग्री) पदोन्नति करवाना, वेतन विसंगति को दूर करवाना, क्योंकि जितने भी फार्मासिस्ट अक्तूबर 2017 को नियमित हुए हैं, उन्हें 11470 का पे स्केल दिलवाना,फार्मेसी काउंसिल में सदस्यों की निम्न योग्यता जमा दो व डिप्लोमा में फार्मेसी व डिग्री फार्मेसी करवाना व फार्मासस्टों को अन्य कर्मचारियों की हर माह वेतन या 25 प्रतिशत फार्मेंसी भत्ता दिलवाना है। इस मौके पर हेम सिंह गुलेरिया, भरत भूषण चौहान, पुरुषोत्तम दास शर्मा, राजेंद्र शर्मा, नरेश शर्मा, रोहित कपिल, गुरपाल सिंह, गुरनेत्र सिंह, पूजा ठाकुर, जितेंद्र शर्मा, जसवंत सिंह, किरण कुमारी, संदला चौहान, कंचन रनौट, प्रवीण कुमारी, अंजू शर्मा व अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App