150 करोड़ से बनेगा बिजली महादेव रोप-वे

By: Feb 10th, 2018 12:05 am

कुल्लू— वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि कुल्लू जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तलोगी से बिजली महादेव तक 150 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से आधुनिक तकनीक से युक्त रज्जु मार्ग का निर्माण किया जाएगा। उक्त रज्जु मार्ग के संबंध में शुक्रवार को जिला परिषद के सम्मेलन कक्ष में निजी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोविंद सिंह ने यह जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि रज्जु मार्ग का निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर किया जाएगा। वन मंत्री ने वन, राजस्व और पर्यटन विभाग के साथ-साथ निजी कंपनियों के अधिकारियों को रज्जु मार्ग का सर्वेक्षण करने तथा अन्य औपचारिकताओं को एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। गोविंद सिंह ने बताया कि बिजली महादेव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और पारंपरिक शैली में ईको फ्रेंडली मार्केट का निर्माण किया जाएगा। जिला में पर्यटन उद्योग के माध्यम से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर उपायुक्त यूनुस ने वन मंत्री को आश्वासन दिया कि रज्जु मार्ग के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी ।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App