17 साल में नहीं लगी एक ईंट

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

करसोग   —आईटीआई भवन निर्माण को लेकर करसोग की जनता को कभी शिलान्यास के नाम पर तो कभी भूमि पूजन के नाम पर ठगा गया। लगभग 17 सालों से आईटीआई भवन करसोग के निर्माण कार्य में एक ईंट तक नहीं लग पाई है। इसको लेकर करसोग के लोग विकास के छलावे को लेकर कड़ा रोष प्रकट कर रहे हैं। जिला परिषद सदस्य श्याम सिंह चौहान, सेवानिवृत्त कैप्टन चेतराम ठाकुर, समाजसेवी पूरन चंद कौंडल, तिलक राज ठाकुर आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 17 वर्ष पहले जिला मंडी के दूरदराज क्षेत्र  करसोग को आईटीआई भवन निर्माण करने का सपना दिखाते हुए तत्कालीन भाजपा सरकार ने चार सितंबर 2000 को शिलान्यास किया तथा गत विधानसभा चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले पूर्व कांग्रेस सरकार ने करसोग आईटीआई भवन निर्माण का एक बार फिर सपना दिखाते हुए भूमि पूजन का कार्य कर दिखाया, परंतु सच्चाई यह है कि लगभग 17 वर्षों से आईटीआई भवन करसोग का निर्माण कागजी औपचारिकता से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पाया है। हैरानी तो इस बात की है कि गत विधानसभा चुनाव से पहले आईटीआई भवन निर्माण करने के लिए भूमि पूजन करते हुए कहा गया था कि अब भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, परंतु उसमें भी करसोग की जनता को ठगा गया। इस पर संबंधित विभाग को अपनी कार्यप्रणाली पर गौर करनी चाहिए। मंगलवार को उस स्थान का भी दौरा किया गया जहां पर आईटीआई भवन निर्माण होना प्रस्तावित है परंतु वहां पर भी एक इंट तक कहीं दिखाई नहीं दे रही है। इसके चलते लगभग 17 सालों से आईटीआई भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। आईटीआई भवन निर्माण को लेकर पुनः टेंडर प्रकिया अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App