32 जेई की ट्रेनिंग शुरू

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

शिमला —हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा आजकल अनुबंध आधार पर नियुक्त कनिष्ठ अभियंताआें (विद्युत) को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य अभियंता दक्षिण शिमला के तहत कार्यरत लगभग 32 कनिष्ठ अभियंताओं को 12 दिवसीय पहले बैज का प्रशिक्षण 22 फरवरी से पांच मार्च 2018 तक एसीएसटीआई संस्थान सांगटी  में आरंभ किया गया है। शिमला के सांगटी स्थित एसीएसटीआई संस्थान में आयोजित अनुबंध आधार पर नियुक्त कनिष्ठ अभियंताआें  (विद्युत) को संबोधित करते हुए बोर्ड लिमिटेड के मुख्य अभियंता (परिचालन) दक्षिण शिमला ई. एसएन उपरेती ने कहा कि प्रशिक्षण से कर्मचारी को अपनी संस्था के बारे में जहां जानकारी प्राप्त होती है, वहीं प्रशिक्षित कर्मचारी किसी भी संस्था को स्तरीय संस्था बनाने में मदद करता है। उन्होंने कनिष्ठ अभियंताओं को बोर्ड की रीढ़ की हड्डी बताते हुए उनसे पूरे समर्पण और निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड के जेई को सर्वप्रथम उपभोक्ता हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले दस दिन मुख्य अभियंता (परिचालन), दक्षिण शिमला के अंतर्गत सीआईआरई हैदराबाद के प्रशिक्षकों द्वारा इन नवनियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App