33 केवी सब-स्टेशन का नहीं शुरू हुआ काम

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

संगड़ाह —वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र में मुख्य मुद्दा रहे संगड़ाह में 33 केवी सब-स्टेशन का गत पहली अप्रैल को शिलान्यास के बावजूद अब तक एक पैसे का भी निर्माण कार्य न होने से क्षेत्रवासी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। 2012 के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस व भाजपा दोनों दलों के प्रत्याशियों द्वारा संगड़ाह में 33 केवी सब-स्टेशन व विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय शुरू करने सहित यहां उपमंडल स्तर के सभी कार्यालय खोलने के चुनावी वादे किए गए थे, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 23 सितंबर, 2015 को संगड़ाह प्रवास के दौरान भी इस बारे घोषणा की गई थी। सीएम की घोषणा के बाद  पहली अप्रैल, 2017 को हालांकि स्थानीय कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीपीएस लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां 33 केवी सब-स्टेशन का शिलान्यास भी किया गया, मगर दस माह बाद भी अब तक सब-स्टेशन के नाम पर एक खंभा तक नहीं लगा। गत नौ नवंबर को संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस-भाजपा दोनों दलों के उम्मीदवारों द्वारा इस सब-स्टेशन व संगड़ाह में विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय जल्द शुरू करने के वादे किए गए, मगर अब तक दावे पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। 33 केवी सब-स्टेशन संगड़ाह के लिए विभाग के अनुसार करीब पांच करोड़ सात लाख का बजट स्वीकृत है तथा इस सब-स्टेशन के लिए पांच किलोमीटर 11 केवी लाइन तथा 15 किलोमीटर 33 केवी लाइन बिछाई जाएगी। संगड़ाह में विद्युत सब-स्टेशन व सहायक अभियंता कार्यालय न होने से क्षेत्रवासियों को आए दिन विद्युत संकट से दो-चार होना पड़ता है। नागरिक उपमंडल मुख्यालय होने के चलते संगड़ाह में बार-बार अघोषित कट लगने पर यहां मौजूद उपमंडल स्तर के कार्यालयों में कामकाज ठप रहता है, जिसके चलते ब्लॉक की 41 पंचायतों की करीब 74 हजार की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ती है। मुख्यमंत्री द्वारा 23 सितंबर, 2015 को संगड़ाह कालेज भवन के उद्घाटन समारोह में यहां लोगों को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की भी घोषणा की गई थी, मगर उक्त कार्यालय को लेकर न तो अब तक कोई अधिसूचना जारी हुई और न ही संबंधित अधिकारी इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी दे पा रहे हैं। संगड़ाह में करीब चार माह से विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता भी नियमित रूप से तैनात नहीं हैं। रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों को वर्तमान में 33 केवी सब-स्टेशन ददाहू, चाढ़ना व पनोग से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करवाई जा रही है। तीनों सब-स्टेशन संगड़ाह से दूर होने के चलते इलाके में बार-बार विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App