345 पेटी शराब जब्त

By: Feb 26th, 2018 12:20 am

धर्मपुर के हुक्ल ठेके में पुलिस-आबकारी एवं कराधान विभाग ने दी दबिश

मंडी – धर्मपुर के हुक्ल ठेके में पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 345 शराब की पेटियां जब्त की गई हैं। शिकायत मिलने के बाद जब दोनों विभागों ने कार्रवाई की तो ठेके में स्टॉक और पेपर के बीच मिलान सही नहीं पाया गया। इसके बाद आगामी कार्रवाई तक 345 पेटियां सीज कर ली गई हैं। फिलहाल संचालक को कागजात दिखाने का मौका दिया गया है, लेकिन तब तक के लिए 345 पेटियां पुलिस की कस्टडी में रहेगी। गौरतलब हो कि ठेके पर चुनाव के दौरान भी कार्रवाई हो चुकी है। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा के नेतृत्व में आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने रविवार को ठेके में दबिश दी। इस दौरान ठेके के स्टॉक की जांच की गई। जांच के दौरान ठेके में तय स्टॉक से करीब 345 पेटी ज्यादा शराब बरामद हुई है। इसके चलते पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह दूसरा मौका है जब पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने इस ठेके का निरीक्षण किया। इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान पुलिस व आबकारी विभाग ने संयुक्त टीम ने यहां दबिश देकर तय स्टॉक से ज्यादा शराब बरामद की थी। शराब लाने के लिए विभाग परमिट जारी करता है, लेकिन परमिट के बावजूद स्टॉक में ये शराब की पेटियां ज्यादा कैसे पंहुच गई। पुलिस अधीक्षक मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने स्टॉक से ज्यादा शराब बरामद की है। आगामी छानबीन चल रही है। इस मौके पर डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह, एसएचओ धर्मपुर पृथी पाल व एसएचओ सरकाघाट भारतभूषण मौजूद रहे। आबकारी एवं कराधान विभाग के राज्य कर आयुक्त प्रीतपाल सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है, मैनेजर को कागजात दिखाने के लिए कहा गया है, उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App