40 चालान काट वसूले 60 हजार

By: Feb 9th, 2018 12:07 am

नालागढ़ – नालागढ़ में इस्तेमाल किए जा रहे पोलिथीन को लेकर उपमंडल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। नालागढ़ की इंदिरा अनाज मंडी एवं उपविनिमय सब्जी मंडी में सप्ताह में दो बार लगने वाली विशेष सब्जी मंडी में उत्पाद लगाने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं पर प्रशासन का खूब डंडा चला। पुलिस और नगर परिषद के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में करीब 40 स्टॉलों के चालान काटकर करीब 60 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा की अगवाई में चले इस अभियान में पोलिथीन इस्तेमाल करने वालों के न केवल चालान काटे गए, अपितु उन्हें पोलिथीन का इस्तेमाल न करने की भी कड़ी चेतावनी जारी की गई। देर शाम भी यह कार्रवाई जारी रही और एसडीएम ने स्वयं चालान बुक पर उनके चालान काटे हैं। जानकारी के अनुसार पोलिथीन प्रयोग को लेकर मिल रही शिकायतों पर एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सब्जी मंडी में ही जाकर पुलिस और परिषद की संयुक्त टीम के साथ धावा बोला और मंडी में सजने वाली सब्जियों व फलों के स्टॉल संचालकों से पोलिथीन बरामद किया और उनके मौके पर ही चालान काटकर जुर्माना वसूला गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App