45 सीटर बस में 60 सवारियां

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

धर्मपुर – कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर चलने वाली अधिकतर निजी बसों में ओवरलोडिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। कालका से सोलन रूट की निजी बसों द्वारा सरेआम सुरक्षा नियमों को ठेंगा दिखा कर बिना किसी डर के ओवरलोडिंग की जा रही है। साथ ही बिना रोके धीमी गति कर ही बसों में से सवारियां उतारने के कई मामले भी देखे जा रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता। वहीं निजी बसों के कंडक्टरों व ड्राइवरों द्वारा बदसलूकी करने से भी लोग परेशान हैं। निजी बसों द्वारा प्रशासन की आखों में धूल झोंक कर बस आपरेटर अपनी मनमानी से 45 सीटर बस में करीब 60 से अधिक सवारियां भर कर चल रहे हैं। नियमों की धज्जियां उड़ा व बिना किसी डर के बसों में ओवरलोडिं़ग करने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। यही नहीं अब तो ड्राइवर ओवरलोड़ कर तेज रफ्तार से बसों को भगाने में जोर देने लगे हैं। नेशनल हाई-वे पांच पर चलने वाली बसों में ओवरलोडिंग के मामले में न तो प्रशासन गंभीर है ओर न ही कोई सख्त कदम उठा रहा है। जिसके चलते रोजाना बसों में ओवरलोडिंग हो रही है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अधिकतर निजी बसों में ओवरलोडिंग सुबह कंपनियों में ड्यूटी जा रहे व छुट्टी के समय की जा रही है।

कई बसों में संकट द्वार भी नहीं

विभिन्न रूटों पर चल रही निजी बसों के अंदर न तो संकट द्वार है और न ही आरटीओ विभाग का नंबर लिखा है। जिससे लोग किसी प्रकार की शिकायत आदि करने से वंचित रह रहे हैं, हालांकि आरटीओ विभाग का नंबर बसों में लिखना जरूरी होता है, परंतु बस आपरेटर इस बात को नजर अंदाज कर रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App