68 ने आर-पार किया रोहतांग

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

 भुंतर  —जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के लिए हवाई उड़ानों का सिलसिला तेज हो गया है। मंगलवार को कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर से दो बार रोहतांग पार हैलीकॉप्टर हुआ और 68 कबायलियों को राहत प्रदान की गई। मंगलवार को उदयपुर से स्टींगरी के लिए विशेष उड़ान भी करवाई गई जिसमें एक मरीज को भुंतर लाया गया जहां से उसे कुल्लू ईलाज के लिए भेजा गया। हवाई उड़ानें बुधवार को भी जारी रहेगी और स्टींगरी के लिए हैलीकॉप्टर सेवाएं देगा। मौसम के साफ होने के बाद हवाई सेवाओं में फिर से तेजी आने लगी है। जीएडी ने उड़ानों के लिए आवेदन कर चुके यात्रियों को रोहतांग दर्रे के आर-पार पहुंचाने के लिए हैलीकॉप्टर को यहां पर लगा दिया है। हवाई सेवा समिति के भुंतर के प्रभारी शेर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पहली उड़ान उदयपुर के लिए हुई जिसमें एक बच्चे सहित 19 यात्रियों को लाहुल पहुंचाया गया। वहीं उदयपुर से 12 यात्रियों को सेवा देने के साथ हैलीकॉप्टर ने स्टींगरी के लिए विशेष उड़ान भरी और यहां से भी एक मरीज और दो तीमारदारों को भुंतर एयरपोर्ट में पहुंचाया। दूसरी उड़ान रावा के लिए हुई जिसमें 18 यात्रियों को रोहतांग पार किया गया तो वापसी पर इस उड़ान में 11 बच्चों सहित 22 यात्रियों को भुंतर एयरपोर्ट में उतारा गया। इन दिनों लाहुल स्पीति के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की सामग्री को भी भेजने का कार्य तेज किया गया है। हालांकि मंगलवार को कोई भी सामग्री नहीं भेजी गई। हवाई सेवा समिति के प्रभारी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी उड़ानें जारी रहेगी। उन्होने बताया कि जीएडी ने बुधवार के लिए स्टींगरी का शैड्यूल जारी किया है और यात्रियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। बहरहाल, लाहुल स्पीति के लिए हवाई सेवाओं का दौर फिर तेज होने लगा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App