75 ट्यूबवेलों से लहलहाएंगी फसलें

By: Feb 16th, 2018 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के तहत अब किसानों के खेतों में फसल खूब लहलहाएंगी और सिंचाई के लिए पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। आईपीएच नालागढ़ डिवीजन के तहत स्थापित होने जा रहे 75 ट्यूबवेलों के बोर ड्रिल हो चुके हैं और अब इनका वर्किंग एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। विभाग के अनुसार अधिकांश  ट्यूवबेलों के बोर ड्रिल हो चुके है और विभाग अब इनका वर्किंग अस्टीमेट तैयार करेगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि किस ट्यूबवेल से कितना पानी निकलता है और कितने क्षेत्र को सिंचित करता है, उसके तहत ही यह वर्किंग अस्टीमेट तैयार होंगे, जिसे मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलते ही इनके आगामी कार्य पूर्ण किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अब किसानों को अपने खेतों के लिए पानी की कोई कमी नहीं रहेगी, अपितु किसानों के खेतों में फसलें सोना उगेंगी, वहीं चारों ओर हरियाली ही हरियाली होगी। आईपीएच विभाग द्वारा स्थापित किए जा रहे इन  ट्यूबवेलों से खासतौर पर रेनफेड एरिया वाले किसानों को इसका अधिक लाभ मिलेगा। इन  ट्यूबवेलों से बीबीएन क्षेत्र के किसानों की सिंचाई की पेश आ रही दिक्कत हल होगी। क्षेत्र में स्थापित हो रहे 75 ट्यूबवेल जमीनों को खूब पानी देंगे। रेनफेड एरिया की जमीनों के लिए ये ट्यूबवेल वरदान साबित होंगे, जिससे किसानों की फसलों की पैदावार बढ़ेगी। यह ट्यूबवेल क्षेत्र की हजारों बीघा भूमि सिंचित करेंगे जिससे प्यासी धरती को भरपूर पानी मिलेगा और खेतों में फसलें लहलहाएंगी। अब बीबीएन क्षेत्र के लोगों को सिंचाई के लिए पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और इस योजना से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। गौर रहे कि नालागढ़ क्षेत्र दो इलाकों में बंटा हुआ है, जिसमें पहाड़ी व मैदानी क्षेत्र आता है। सिंचाई सुविधा वाली जमीन 4861 हेक्टेयर है, जबकि 6270 हेक्टेयर भूमि बिजाई कार्य के लिए बारिश पर निर्भर करती हैं। बताते है कि सिंचाई सुविधा वाली 4861 हेक्टेयर भूमि के अंतर्गत मंझौली, राजपुरा, ढांग, जगातखाना, निहली ढांग, ढाणा, सनेड़, भाटियां, दभोटा, नवांग्राम, पंजैहरा, जोघों, जगतपुर, बैरछा, बघेरी, खिल्लियां, घोलोंवाल, करसौली, गुल्लरवाला, बरुणा आदि कई गांव आते हैं, जबकि रेनफेड एरिया में मित्तियां, मैथल, रतवाड़ी, बारियां, रामशहर, थयोड़ा आदि कई गांव आते हैं, जो वर्षा पर निर्भर रहते है। आईपीएच नालागढ़ मंडल के लोगों को पेयजल व सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। आईपीएच नालागढ़ मंडल के एक्सईएन विजय ढटवालिया ने कहा कि नाबार्ड से आईपीएच नालागढ़ मंडल में स्वीकृत 75  ट्यूबवेलों में से अधिकांश  ट्यूबवेल के बोर ड्रिल हो चुके है और छह सात का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App