अभी नहीं बनेगा सेकेंडरी डिपार्टमेंट

By: Mar 24th, 2018 12:01 am

प्राथमिक व उच्च शिक्षा विभाग के साथ ही चलेगा काम

शिमला— प्रदेश शिक्षा विभाग में प्राथमिक, उच्च शिक्षा व सेंकेडरी को विभाजित करने की अटकलें फिलहाल समाप्त हो गई हैं। शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री का कहना है कि अभी इन विभागों को अलग-अलग शुरू करने को लेकर कार्य नहीं किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अनुसार सेकेंडरी लेवल का कार्य अभी अलग से शुरू नहीं किया जा सकता। कारण यह है कि इस पर अभी प्रदेश व शिक्षा विभाग को अधिक  कार्य  करने की जरूरत है।  शिक्षक संघों द्वारा कहा जा रहा था कि शिक्षा विभाग प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा को विभाजित करने की तैयारी में है और इसको लेकर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अभी माध्यमिक का कार्य पहले की तरह ही चलेगा व योजनाएं भी आरएमएसए की ओर से ही जारी रहेंगी। शिक्षा विभाग के अनुसार माध्यमिक स्तर को जब सरकार व शिक्षा मंत्री से विभागों को अलग करने के निर्देश मिलेंगे, उसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। शिक्षा अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से निर्देश तो आ गए हैं, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय राज्य सरकार लेवल पर ही होता है।

अलग हो माध्यमिक शिक्षा निदेशालय

शिमला – हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ ने मांग की है कि उच्च शिक्षा निदेशालय का विभाजन कर अलग से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का गठन किया जाए। बता दें कि केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार अब प्रदेश सरकार शीघ्र ही उच्च शिक्षा निदेशालय का पुनर्गठन करने जा रही है। एमएचआरडी के इन निर्देशों के बाद अब विभिन्न शिक्षक संघों ने विभाग के सम्मुख अपनी मांगें रखना शुरू कर दिया है। हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने मांग की है कि प्रदेश में उच्च शिक्षा निदेशालय का विभाजन कर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का अलग से गठन किया जाए, वहीं इसका निदेशक स्कूल काडर के प्रवक्ताओं में से ही नियुक्त किया जाए।  संघ ने यह भी मांग उठाई है कि एससीईआरटी-डाइट के अंदर एक अलग शिक्षक काडर बनाया जाए, जिसमें बीएड-एमएड शैक्षणिक योग्यता प्राप्त उन अध्यापकों का चयन किया जाए, जो कम से कम आठ साल पढ़ाने का अनुभव रखते हों।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App