अमरनाथ खुराना कर्मचारी परिसंघ के प्रदेशाध्यक्ष

By: Mar 5th, 2018 12:01 am

बिलासपुर – प्रदेश कर्मचारी परिसंघ की बैठक  धौलरा विश्राम गृह बिलासपुर में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अमरनाथ खुराना के संघ का राज्य अध्यक्ष व रामलाल को महासचिव चुना गया। बैठक में प्रदेश भर से करीब 250 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हित में पूर्व सरकार द्वारा रोके गए आर्थिक लाभों को बिना मांगे देने की घोषणा कर कर्मचारियों के दिलों को जीत लिया है। इसलिए प्रदेश भर के सभी कर्मचारी और पेंशनर्ज वर्तमान सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए दिन-रात कार्य करेंगे। इस मौके पर सरकार से मांग की गई कि पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए, जिन कर्मचारी नेताओं को पूर्व कांग्रेस सरकार ने बदले की भावना से नौकरी से  निलंबित, चार्जशीट और बर्खास्त किया है, उन्हें तुरंत बहाल किया जाए, पिछले पांच वर्षों से पेंशनर्ज के और कर्मचारियों के लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान किया जाए, पंजाब सरकार को सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट तुरंत जारी करके इसको लागू किया जाए और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए नवगठित कर्मचारी परिसंघ के नेताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाए। अमरनाथ खुराना व रामलाल को एक सप्ताह में राज्य कार्यकारिणी का गठन करने के लिए अधिकृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App