अर्शी के खिलाफ शिकायत

By: Mar 9th, 2018 12:06 am

‘बिग बॉस 11’ की कान्ट्रोवर्शल क्वीन अर्शी खान एक बार फिर से चर्चा में हैं और इस बार किसी गलत वजहों से। मुंबई, कांदिवली के साई धाम मंदिर के पंडित रमेश जोशी ने उन पर उनसे 40 हजार रुपए उधार लेने का आरोप लगाया है। पैसे वापस लेने की कई बार उन्होंने कोशिश की, लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया तो उन्होंने समता नगहर पुलिस स्टेशन में अर्शी खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। उधर, वहीं अर्शी खान ने उल्टा उस पुजारी पर यौन शोषण का केस दर्ज करवाया है। खबर के मुताबित, पंडित ने अपने आरोप में कहा है कि अर्शी और उनके मैनेजर और पब्लिसिस्ट फ्लिन रेमेडियोज सितंबर, 2015 को उनसे मिले थे और उसके बाद वे अकसर ही उनसे मिलने मंदिर पहुंच जाते थे। पांच दिसंबर, 2015 को भी अर्शी और फ्लिन मंदिर पहुंचे और पंडित से उन्होंने कहा कि किसी ने उनका (अर्शी) पर्स और मोबाइल फोन चुरा लिया है । अर्शी ने कहा था कि उन्हें पैसों की तंगी है और अपने किसी इलाज के लिए उन्हें फौरन कुछ पैसों की जरूरत है। अर्शी ने उनसे 40 हजार रुपए की डिमांड की और उन्होंने पैसे उन्हें दे दिए। अर्शी ने कहा कि जैसे ही उन्हें प्रोड्यूसरों से बकाया पैसे मिल जाएंगे वह उनके यह पैसे तुरंत वापस कर देंगी, लेकिन वह दिन कभी न आया। पंडित ने कहा कि अर्शी मेरी बेटी की तरह थी और उनके मुश्किल वक्त में मदद की। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस मामले की जांच चल रही है। अर्शी के पब्लिसिस्ट का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद है और वह उनसे जबरन बेवजह की वसूली की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि गलत अफवाह फैलाने की वजह से वे भी इस मामले में पंडिट के खिलाफ जल्द ही शिकायत दर्ज कराएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App