अवैध खनन पर शिकंजा कसा

By: Mar 9th, 2018 12:02 am

पुलिस ने मौके पर छह जेसीबी, 13 टिप्पर-चार ट्रैक्टर कब्जे में लिए 

मंडी – मंडी पुलिस ने अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहली बार एसपी मंडी की अगवाई में पुलिस ने बल्ह घाटी में चल रहे अवैध खनन पर शिकंजा कसा है। मंडी पुलिस नपे गुरुवार को तड़के सुकेती खड्ड में हो रहे खनन पर रेड मारकर बडे़ पैमाने पर अवैध खनन के मामले पकडे़ हैं। पुलिस अधीक्षक की अगवाई में पुलिस की विशेष टीम ने गुरुवार को बल्ह के बगला, डडौर और सुकेती खड्ड के किनारे हो रहे अंधाधुंध खनन पर छापामारी की, जिससे खनन माफिया को भी संभलने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस के इस आपरेशन में एसपी मंडी की अगवाई में डीएसपी हैडक्वार्टर हितेष लखनपाल, डीएसपी सुंदरनगर और बल्ह थाना प्रभारी के अलावा करीब चालीस जवानों ने भाग लिया, जिसमें पुलिस ने मौके पर ही छह जेसीबी, 13 टिप्पर और चार ट्रैक्टर कब्जे में लिए गए हैं। वहीं पर 24 लोगों के खिलाफ मामला दायर कर उनसे एक लाख बारह हजार के करीब जुर्माना भी वसूला गया है। बता दें कि बल्हघाटी प्रदेश की सबसे उपजाऊ पट्टी मानी जाती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से सुकेती खड्ड के किनारे जेसीबी की मदद से अंधाधुंध खनन हो रहा है। हर रोज सैकड़ों की तादाद में टिप्पर और ट्रैक्टर मंडी और मंडी से बाहर सुकेती खड्ड से रेत बजरी के भेजे जाते हैं। उधर, एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस ने बल्ह घाटी में हो रहे अवैध खनन वाली जगहों पर छापामारी की है। इस छापामारी के दौरान अवैध खनन में लगी आधा दर्जन जेसीबी, 13 टिप्पर और चार ट्रैक्टर जब्त किए हैं। वहीं पर 24 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जुर्माना वसूला गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App