अवैध दुकानदारी पर ठोंका जुर्माना

By: Mar 9th, 2018 12:07 am

होली मेला कमेटी ने कसा शिकंजा, पर्ची कटवाने के दिए आदेश

सुजानपुर – होली मेले में अवैध दुकानदारी पर मेला कमेटी सुजानपुर ने शिकंजा कसा है।  इस कड़ी में जहां दुकानदारों को जुर्माना किया गया है, वहीं जुर्माने के बाद उन्हें प्रशासन से मेले में दुकानदारी सजाने की पर्ची कटवाने के आदेश भी जारी किए गए हैं। कमेटी ने कहा कि अगर जुर्माने के बाद भी इस तरह से अवैध दुकानदारी करने वाले मेले में पाए गए, तो उनका सामान जब्त किया जाएगा। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध दुकानदारी करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन बीते दो दिनों से छापामारी कर ऐसे दुकानदारों को ढूंढ रहा है। जानकारी के अनुसार होली मेला आगामी 20 मार्च तक चलेगा। इसे लेकर अभी तक व्यापारी वर्ग का यहां पर आने का सिलसिला लगातार जारी है। आने वाले दुकानदार प्रशासन से बिना आज्ञा लेकर मेले में दुकानदारी सजा रहे हैं, जिससे प्रशासन को राजस्व की मोटी चपत लग रही है। इस बात की भनक जब प्रशासन सुजानपुर को लगी, तो उन्होंने तहसीलदार सुजानपुर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर  मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण कमेटी में ईओ नगर परिषद, थाना प्रभारी सुजानपुर और पुलिस कर्मी शामिल किए गए।  निरीक्षण के दौरान अवैध दुकानदारी करने वालों के साथ-साथ मेला ग्राउंड के रास्तों पर अतिक्रमण कर दुकानदारी सजाने वालों को भी सबक सिखाया गया। प्रशासन ने रास्तों को खाली करवाने के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि लोगों की आवाजाही वाले किसी भी स्थान पर सामान न रखें और न ही किसी तरह की रेहड़ी-फड़ी सजाएं। अगर रास्ते पर सामान मिला, तो सामान को जब्त किया जाएगा। मेला अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी सुजानपुर वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मेले में चोरी-छिपे दुकानदारी करने वालों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिन दुकानदारों ने प्रशासन से पर्ची नहीं कटवाई है और वे फिर भी दुकानदारी सजाकर मेले में बैठे हैं, उनके ऊपर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App