आंगनबाड़ी वर्कर्ज को सम्मान

By: Mar 9th, 2018 12:07 am

पीटरहॉफ में महिला दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया सम्मानित

शिमला – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को पीटरहॉफ में आयोजित समारोह में प्रदेश में विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया। अनिता देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केंद्र समैला ग्राम पंचायत तल्याणा, बाल विकास परियोजना घुमारवीं जिला बिलासपुर, कंचन कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र कलोनी ग्राम पंचायत समलेऊ बाल विकास परियोजना चुवाड़ी जिला चंबा, रितेश बाला, आंगनबाड़ी केंद्र कोटी ग्राम पंचायत प्राहनवीं बाल विकास परियेजना चंबा, सरोज कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र कोहलवीं ग्राम पंचायत सिकांदर बाल विकास परियोजना टौणीदेवी जिला हमीरपुर, पवना देवी, आंगनबाड़ी केंद्र दाड़नू-1 वार्ड नंबर 12 (वड़ोल) बाल विकास परियोजना धर्मशाला जिला कांगड़ा, स्वर्णा देवी, आंगनबाड़ी केंद्र बरोट ग्राम पंचायत बरोट बाल विकास परियोजना फतेहपुर जिला कांगड़ा, रतन जंगमो, आंगनबाड़ी केंद्र छुद्दोनाला ग्राम पंचायत सांगला बाल विकास परियोजना कल्पा जिला किन्नौर, नृति देवी, आंगनबाड़ी केंद्र सराच ग्राम पंचायत बल्ह जिला कुल्लू, अनीता, आंगनबाड़ी केंद्र रंगरीक ग्राम पंचायत खुरीक बाल विकास परियोजना स्पीति काजा जिला लाहुल-स्पीति, प्रेम लता, आंगनबाड़ी केंद्र सरांडा ग्राम पंचायत पंडोह बाल विकास परियोजना सदर मंडी जिला मंडी, कंचना देवी, आंगनबाड़ी केंद्र दुल्ल ग्राम पंचायत गलु बाल विकास परियोजना चैंतड़ा जिला मंडी, संतोष कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र भगवती नगर वार्ड नंबर-24 खलीनी बाल विकास परियोजना शिमला जिला शिमला, सुषमा कायथ, आंगनबाड़ी केंद्र जगुनी-1 ग्राम पंचायत डंसा बाल विकास परियोजना रामपुर बुशैहर जिला शिमला, सविता देवी, आंगनबाड़ी केंद्र सोनल ग्राम पंचायत मिल्ला बाल विकास परियोजना शिलाई जिला सिरमौर, किरण बाला, आंगनबाड़ी केंद्र चुहुवाल ग्राम पंचायत रडि़याल बाल विकास परियोजना नालागढ़ जिला सोलन, मोनिका कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र अंब-5 ग्राम पंचायत एवं बाल विकास परियोजना अंब जिला ऊना को सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न खेलों में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए, जिसमें रस्सा-कशी में टीम-बी मीना और सुनीता की टीम को प्रथम, सुशीला और सीता की टीम को द्वितीय पुरस्कार, 50 मीटर रेस में कांता वेक्टा प्रथम, मीना द्वितीय, संतोष तृतीय रही, सैग रेस में मंदीप प्रथम, कांता वेक्टा द्वितीय व संतोष तृतीय रही। डॉज बॉल में टीम-बी सुनीता ठाकुर विजेता घोषित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आंगनबाड़ी वर्कर सीडीपीओ शिमला, स्वयंसहायता समूह महिला मंडल मंडी, आंगनबाड़ी वर्कर शिमला ग्रामीण, मशोबरा व शिमला शहरी, राजकीय कन्या महाविद्यालय और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों को पुरस्कृत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App