आईटीबीपी के टैटू शो में पहुंचे सीएम रावत

By: Mar 25th, 2018 12:00 am

देहरादून— मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 27 मार्च को सांय 4ः40 बजे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा  पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित टैटू शो 2018-हिमालय के वीर कार्यक्रम  में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए हिम वीरो का मनोबल बढ़ाएंगे। आईटीबीपी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस देशभक्तिपूर्ण एवं सांस्कृतिक कार्यक्त्रम द्वारा आईटीबीपी के दृढ संकल्प शक्तिए वीरता तथा उच्च स्तर की पेशेवर प्रतिबद्वता को दिखाया जायेगा। इस भव्य आयोजन में विभिन्न दलों की स्मार्ट परेडए हिमवीर डेयरडेविल्स द्वारा मोटरसाइकिल कलाबाजी, महिला पाइप बैंड एवं ब्रास बैंड प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बल के तैनाती स्थलों वाले सभी प्रदेशों की सांस्कृतिक शैली को भी आकर्षक ढंग पेश किया जाएगा जिसमें याक डांस, लद्दाख जबरो नृत्य, किन्नोरी नाटी, शिमला नाटी, कुमाऊनी नृत्य, बेडु पाको नृत्य, लाप्चा नृत्य, बिहु नृत्यए बैंबो नृत्य एवं गालो नृत्य प्रमुख होंगे। इसके अतिरिक्त महिला राइफल ड्रिल, साइलेंट ड्रिल एवं योगा प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उददेश्य देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना तथा उन्हें सशस्त्र बलों के प्रति आकर्षित करना है। महानिदेशक आईटीबीपी आरके पचनंदा की पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित जवानों और अधिकारियों संग बात भी की तथा मैदान में लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App