आयूष ठाकुर का दूसरा आपरेशन 22 मार्च को

By: Mar 20th, 2018 12:01 am

गरली — ऊना में एक ट्रेन हादसे से अपनी एक बाजू खो चुके आयूष ठाकुर (13) के  दूसरे बड़े आपरेशन की पीजीआई के डाक्टरों ने 22 मार्च की डेट फाइनल कर दी है। पीडि़त आयूष का पहला आपरेशन गत 22 दिसंबर को होने से करीब 30 प्रतिशत उक्त बाजू की अंगुलियां हरकत में आ गई हैं, जो कि मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के दानवीरों की दानरूपी दुआओं का फल है। बताते चलें कि आयूष ठाकुर के उपचार का तमाम सारा खर्च रिलीफ  फंड के तहत जुटाई गई शशि के तहत प्रदेश मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल उठा रहा है। पीडि़त आयूष की मां सोनिया को अब अपने इकलौते लाड़ले बेटे को शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद जगने लगी है। अति निर्धन परिवार के पास आयूस ठाकुर के उपचार हेतु न कोइ पैसा था और न ही महंगा इलाज करवाने की हिम्मत, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ के भरपूर प्रयासों से इसे सफल कर दिखाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App