आरएल जिंटा हपुटा के नए अध्यक्ष

By: Mar 25th, 2018 12:03 am

महासचिव पद पर डा. राजेंद्र और संयुक्त सचिव पर यंशवत सिंह हांटा ने मारी बाजी

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ हपुटा के नए अध्यक्ष डा. आरएल जिंटा होंगे। इसके अलावा संघ के जनरल सचिव के पद पर  डा. राजेंद्र सिंह और ज्वाइंट सचिव पद पर प्रो. यशवंत सिंह हांटा अब सत्र 2018-19 के लिए कार्यभर देखेंगे। इन सभी उम्मीदवारों ने विवि में शनिवार को हुए चुनावों में जीत हासिल कर संघ में यह पद हासिल किए है। हपुटा के लिए चुनाव की प्रक्रिया तीन पदों के लिए शनिवार को करवाई गई। सुबह 10 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर तक चली। इसके बाद वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसके परिणाम भी दो दोपहर पांच बजे से पहले घोषित कर दिए गए। कुल मतदाताओं में से 122 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि कुल मतदाता 177 थे। चुनावों में कुल मतदान 68.9 फीसदी हुआ। हपुटा के चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारी सदस्य ओपन, कार्यकारी इक्डोल सदस्य, कार्यकारी पीजी सेंटर सदस्य के लिए चुनाव होने थे, लेकिन   उपाध्यक्ष पद के लिए डा. जीत राम और कोषाध्यक्ष पद पर डा. विनय शर्मा ने और कार्यकारी सदस्य में ओपन की चार सीटों पर भी चार उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था । इन चार सदस्यों में डा. एसएस चौहान, डा. रघुविंद्र सिंह, डा. प्रवीण कुमार शर्मा, डा. रूना मेहता शामिल रहे। हपुटा के कार्यकारिणी के जिन पदों के लिए मतदान की प्रक्रिया करवाई गई, उसमें अध्यक्ष पद पर डा. आरएल जिंटा को कुल 82 और डा. भवानी नेगी को मात्र 40 ही वोट मिले, जिसके चलते डा. आरएल जिंटा ने जीत हासिल कर ली। महासचिव पद पर डा. संदीप कुमार सिक्टु को 44 और डा. राजेंद्र सिंह को 76 वोट पडे़ और इस पद पर भी उन्होंने अधिक मत पाकर जीत हासिल कर ली। इसके अलावा तीसरा पद जिस पर मतदान की प्रक्रिया करवाई गई, उसमें  संयुक्त सचिव पद पर डा. यशवंत सिंह हांटा को 86 व डा. रतन सिंह को मात्र 33 वोट पडे़। इस पद पर डा. यशवंत ने अधिक वोट हासिल कर जीत प्राप्त की। कार्यकारी पीजी सेंटर सदस्य की दोनों सीटों में दो उम्मीदवार सोनम रोहटा और डा. अमरजीत सिंह व इक्डोल कार्यकारी सदस्य की दो सीटों पर डा. उषा राणा व डा. देव राज ने नामांकन भरा, जिसमें एक-एक सदस्य होने पर उनका चयन भी बिना चुनावों के पद पर किया गया। हपुटा चुनावों के निर्वाचन अधिकारी प्रो. डीके शर्मा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App