इंजेक्शन से युवक की मौत!   

By: Mar 9th, 2018 12:07 am

बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में पेश आया मामला, शिकायत पर पुलिस ने शुरू की छानबीन

बिलासपुर – क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के मेडिकल वार्ड में इलाज करवा रहे एक युवक की गुरुवार शाम के समय अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाए जाने के बाद युवक करीब पांच मिनट तक तड़पता रहा और उसके बाद उसकी मौत हो गई। अचानक हुई युवक की मौत पर गुस्साए परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और अस्पताल प्रशासन के लापरवाह रवैये पर भी सवाल उठाए। सूचना मिलने पर शहरी पुलिस चौकी से भी एक टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध करने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। 27 वर्षीय मनोज कुमार सुपुत्र किरपाराम गांव छत्तर डाकघर ध्वाल नजदीक सलापड़ जिला मंडी निवासी था। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार को दो तीन दिन पहले उलटी दस्त की शिकायत हुई थी तो परिजन पिछले दिन बुधवार सुबह के समय क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले आए थे जहां डाक्टरों ने नाजुक हालात देखते हुए उसे अस्पताल के मेडिकल वार्ड में दाखिल किया गया था और सुबह व शाम दोनों समय दवाएं देने के साथ साथ इंजेक्शन भी लगाए जा रहे थे। गुरुवार शाम के समय इंजेक्शन लगाए जाने के कुछ ही समय बाद युवक की मौत हो गई। अचानक हुई इस मौत पर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया। युवक की बहन चंपा देवी ने बताया कि शाम के समय करीब पांच बजे मेडिकल वार्ड में उपचाराधीन उसके भाई को इंजेक्शन लगाया गया जिसके बाद वह करीब पांच मिनट तक दर्द से कराहता रहा और अचानक दम तोड़ दिया। इस पर वह खुद और साथ आए परिजन सन्न रह गए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के लापरवाह रवैये पर सवाल खड़े किए हैं और इसकी जांच करवाए जाने की मांग की है। उधर, युवक की मौत पर हुए हंगामे की सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस चौकी से पुलिस कर्मियों की टीम भी अस्पताल पहुंच गई थी और मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। वहीं, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके चौधरी से बात की गई तो उन्होंने इस पर अनभिज्ञता जताई और कहा कि इस बारे अस्पताल के इंचार्ज से पूरा फीडबैक लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App